कन्नौज से अलोक प्रजापति

कन्नौज । माध्यमिक शिक्षा परिषद की छह फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए शासन ने सख्त हिदायत दी है। इसको लेकर खुद जिलाधिकारी तक लगातार मानीटरिग कर रहे हैं। परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे हर कक्ष में लगाए गए हैं। जिले के 90 परीक्षा केंद्रों पर इनकी नजर से बचना नकल माफिया के लिए मुश्किल है। जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, उड़न दस्ता दल निरीक्षण कर बराबर परीक्षा पर निगाह रखेंगे। बाहर की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस के हाथों में रहेगी। यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर रविवार को भी जिले में तैयारियां तेज रहीं। कक्षों से लेकर बाहर तक व्यवस्था दुरुस्त करने में केंद्रों के जिम्मेदार जुटे नजर आए। सीसीटीवी कैमरे, पानी, कक्षों की स्थिति पर नजर डाली गई। जिले में हाईस्कूल के 30,304 व इंटरमीडिएट के 23,609 परीक्षार्थी परीक्षाएं देंगे। 90 परीक्षा केंद्रों को तीन जोन व 22 सेक्टर में बांटा गया है। केंद्रों की निगरानी 90 सेक्टर मजिस्ट्रेट, तीन जोनल मजिस्ट्रेट व 11 स्टेटिक मजिस्ट्रेट करेंगे। 22 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील व 11 को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours