दर्शन राजपूत की खबर

कन्नौज पुलिस-श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे आज दिनांक 18.02.18 को पुलिस लाइन मे जनपद के व्यापारी वर्ग के साथ मीटिंग की गई इस मीटिंग मे व्यापारी वर्ग द्वारा गुरसहायगज व छिबरमाऊ मे आये दिन जाम की स्थति  व सड़को पर अतिक्रमण के संबंध मे चर्चा की जिसके संबंध मे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मीटिंग मे उपस्थित नगर पालिका के चेयरमैन व संबंधित थानप्रभारियो को इस संबंध मे आपस मे विचार विमर्श व सड़क पर लगने वाली दुकानो के  दुकानदारों,ठिलिया वालो व टेम्पो वाले व ई रिक्शा चालकों के साथ मीटिंग करने के निर्देश दिए साथ ही यह भी निर्देश दिए कि स्कूल संचालकों से भी बात कर ले वो भी इस संबंध अपने स्कूलो की समय सारिणी थोड़ा आगे पीछे करने को कहा जिससे यातायात सुचारू रूप से चल सके।साथ ही यह भी निर्देश दिए कि स्कूल खुलने व बंद होने के समय ट्रैफिक पुलिस अवश्य ऐसे चौराहों व तिराहो पर मौजूद रहे जहाँ बहुत ट्रैफिक रहता हो और नो एंट्री का पालन अवश्य करवाये ।साथ ही व्यापारी वर्ग के लोगो से भी गुजारिश की गई कि वो आपस मे मिलकर अपनी दुकानों के आगे या मुख्य मुख्य चैराहो,तिराहो पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगवा ले जिससे संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नज़र रखी जा सके।मीटिंग मे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा व्यापारी वर्ग को सुरक्षा का भरोसा दिलाया ।साथ ही कहा कि सभी अधिकारी अपने अपने थाना क्षेत्रों मे पैदल गश्त कर रहे है जिससे आम जनता अपने आपको सुरक्षित महसूस करे।मीटिंग मे ए0डी0एम महोदय,अपर पुलिस अधीक्षक महोदय,सभी क्षेत्राधिकारी व सभी थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours