उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाने का फिर आया




एक मामला जहां प्रार्थी की FIR यशो पहाड़ी चित्रकूट द्वारा दर्ज न किए जाने के संबंध में प्रार्थी रामलली पत्नी मंगल गांव निवासी पिपरोदर जो थाना पहाड़ी जिला चित्रकूट उत्तर प्रदेश की मूल निवासी है पीड़ित महिला ने बताया अपनी जुबानी  दिनांक 30 जून 2018 को 6:00 बजे प्रार्थिया पानी भर रही थी रामकेश राजू पुत्रगण शिव मोहन निवासी  पिपरोदर पोस्ट पहाड़ी चित्रकूट शराब के नशे में धुत  प्रार्थिया के घर पहुंचे  और अश्लील गाना गाने लगे गंदी गंदी बात करने लगे विरोध किया तो  कहा कि जब तक तुम मेरे झंडे के नीचे नहीं आओगी मैं इसी तरह करूंगा कि तुम्हें मार डालूंगा  तुम्हारे पति को दिल्ली जाकर मार डालूंगा अन्यथा मेरी बात मान लो अक्सर यह दोनों भाई प्रार्थिया को रास्ते बीच छेड़ते हैं और राजू ने कहा कि तुम रंडी बदचलन हो  मैं तुम्हें जानता हूं शासन प्रशासन पर पीड़ित महिला ने लगाया FIR दर्ज ना होने का आरोप दिनांक 1 जुलाई 2018 को प्रार्थिया यशो पहाड़ी से मिली और शिकायत दर्ज कराने की फरियाद कि यस ओ पहाड़ी ने प्राथी को भगा दिया दिनांक 5 जुलाई 2018 को क्षेत्राधिकारी राजापुर को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई दिनांक 6 जुलाई को एस पी की चौखट में फरियाद किया कोई कार्यवाही नहीं हुई माननीय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 में दिनांक 2 जुलाई 2018 को शिकायत दर्ज करा चुकी है लेकिन अभी तक इस महिला को पीड़ित करने वालों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से दिनेश सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours