ब्रेकिंग न्यूज लिकेश खुँटे रिपोर्टर

*डायल 112 में बेहतर कार्य करने वाले 04 आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक ने किया पुरूस्कृत*
रायगढ़
30अक्टूबर।
 थाना खरसिया, लैलूंगा एवं बरमकेला क्षेत्रान्तर्गत संचालित डॉयल 112 के ERV वाहन में कार्यरत आरक्षकों द्वारा विगत दिनों सड़क दुर्घटनाओं के प्राप्त इवेंट (सूचना) पर मौके पर तत्काल पहुंचकर अपनी सूझबूझ एवं बेहतर कार्य कौशल से गंभीर आहतों को शीघ्र निकटतम चिकित्सालय पहुंचाकर जनहानि होने से बचाया । ऐसे 04 आरक्षकों को आज पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया गया है ।
 विदित है कि दिनांक 26.09.18 को थाना बरमकेला अन्तर्गत चाटीपाली दुर्गा मंदिर के पास (मोड जंगल में) मोटर सायकल पर सवार (1) मन्नू भगत (2) मोहित कुमार निवासी खैरादरहा दुर्घटनाग्रस्त होकर 15 फिट नीचे खाईनुमा गढ्ढे में गिर गये थे, जिसे बरमकेला ERV वाहन का स्टाफ आरक्षक विरेन्द्र सिंह ठाकुर ने आसपास उपस्थित लोगों की मदद से दोनों आहतों को गढ्ढे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया ।

    इसी प्रकार दिनांक 28.09.18 को थाना खरसिया अन्तर्गत बरगढ़ के पास निर्माणाधीन पुल/रोड के किनारे मोटर सायकल चालक राम प्रसाद निवासी कोठीमुंडा अनियंत्रित होकर 20 फिट गढ्ढे में गिरे होने की सूचना पर खरसिया ERV वाहन के स्टाफ आरक्षक चन्द्रशेखर व संतराम केंवट तत्काल मौके पर जाकर घायल को गढ्ढे से निकालकर ईलाज के लिये खरसिया अस्पताल में भर्ती कराये थे ।

         इसी क्रम में दिनांक 25.10.18 को थाना लैलूंगा अन्तर्गत कोतबा रोड पोतरा-रूडूकेला के पास दो मोटर सायकल के आपस में भिड़त होने से 02 छोटे बच्चों सहित 05 लोगों के घायल होने की सूचना पर लैलूंगा ERV वाहन में कार्यरत आरक्षक जक्सन बघेल तत्काल मौके पर जाकर पहले दोनों बच्चों सहित 04 घायलों को अस्पताल पहुंचाया, उसके बाद पुन: मौके पर आकर एक और घायल को ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया ।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours