ब्रेकिंग न्यूज लिकेश खुँटे रिपोर्टर
*कार पहले बोलेरो से टकराई, फिर जा घुसी ट्रक में, कार में लगी आग, किसी की हताहत की खबर नहीं*
*रायगढ़*
30अक्टूबर जूटमिल चौकी क्षेत्र पटेलपाली के पास कार और बोलरे में टक्कर होने की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद अनियंत्रित रफ्तार बेकाबू कार ट्रक में जा घुसी। गनीमत यह रही कि कार ट्रक के पिछले हिस्से में को ठोकर मारने के बाद कार के इंजन में आग लग गई जिसे कार में बैठे व्यक्ति ने तत्काल गाड़ी से उतरने के साथ आग को बुझाने का प्रयास करने लगा। इस दुर्घटना से कोई हताहत तो नही हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ राम भाटा निवासी रोहित पटेल अपनी कार क्रमांक सीजी 13 सी 9807 से पटेल पाली होते हुए चंद्रपुर जा रहा था। इस दौरान वक्त पटेलपाली गेट के पास उसकी स्विफ्ट कार की टक्कर एक बोलेरो से हो गई। कार मालिक व वाहन चालक रोहित पटेल के अनुसार बोलरे की रफ्तार अधिक थी परंतु पीछे से आ रही वाहन चालक व अन्य लोगो के मुताबिक कार की रफ्तार अधिक थी । वही इस टक्कर के बाद एक ट्रक के पीछे कार जा घुसी। जिसके बाद कार के सामने वाले इंजन में आग लग गई। आसपास के लोगों ने घरों से पटेल पाली मंडी नल से आग बुझाने का प्रयास किये। बहरहाल इस घटना के नाद जानमाल की नुकसान नही हुई जो रराहत भरी रही अन्यथा आज पटेल पाली इलाके का मंजर कुछ और रहता। मामले की भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुच गई परंतु इस पर दोनों तरफ से कोई भी शिकायत थाने में दर्ज नही करवाए है।
*कार पहले बोलेरो से टकराई, फिर जा घुसी ट्रक में, कार में लगी आग, किसी की हताहत की खबर नहीं*
*रायगढ़*
30अक्टूबर जूटमिल चौकी क्षेत्र पटेलपाली के पास कार और बोलरे में टक्कर होने की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद अनियंत्रित रफ्तार बेकाबू कार ट्रक में जा घुसी। गनीमत यह रही कि कार ट्रक के पिछले हिस्से में को ठोकर मारने के बाद कार के इंजन में आग लग गई जिसे कार में बैठे व्यक्ति ने तत्काल गाड़ी से उतरने के साथ आग को बुझाने का प्रयास करने लगा। इस दुर्घटना से कोई हताहत तो नही हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ राम भाटा निवासी रोहित पटेल अपनी कार क्रमांक सीजी 13 सी 9807 से पटेल पाली होते हुए चंद्रपुर जा रहा था। इस दौरान वक्त पटेलपाली गेट के पास उसकी स्विफ्ट कार की टक्कर एक बोलेरो से हो गई। कार मालिक व वाहन चालक रोहित पटेल के अनुसार बोलरे की रफ्तार अधिक थी परंतु पीछे से आ रही वाहन चालक व अन्य लोगो के मुताबिक कार की रफ्तार अधिक थी । वही इस टक्कर के बाद एक ट्रक के पीछे कार जा घुसी। जिसके बाद कार के सामने वाले इंजन में आग लग गई। आसपास के लोगों ने घरों से पटेल पाली मंडी नल से आग बुझाने का प्रयास किये। बहरहाल इस घटना के नाद जानमाल की नुकसान नही हुई जो रराहत भरी रही अन्यथा आज पटेल पाली इलाके का मंजर कुछ और रहता। मामले की भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुच गई परंतु इस पर दोनों तरफ से कोई भी शिकायत थाने में दर्ज नही करवाए है।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours