क्राइम18न्यूज़/कन्नौज इन्दरगढ़ नदेमऊ 


रिपोर्टर व सहयोगी राजपूत के साथ देवपाल सिंह नादेमऊ 







मानसिक रूप से बीमार चल रहे व्रद्ध ने कुएँ में कूद की आत्महत्या 

इन्दरगढ़ के हसेरन ब्लाक के गाँव सरगौली निवासी प्रेम चन्द्र पुत्र वनवारी लाल जो कि मानसिक तौर पर किसी वीमारी से ग्रसित था जिसका इलाज सेफई के हास्पिटल में चल रहा था वीते चार दिन पूर्व वह अचानक गायव हो गया और आज सुवह किसी ने सूचना दी कि गाँव के पास कुएँ में किसी का शव पड़ा दिखाई दे रहा है तो देखते ही देखते आस पास क क्षेेत्रीय गाँवो के लोगों की भारी भीड़ लगने लगी घटना लगभग वीती रात्रि की है सूचना पर पहुँचे हसेरन चौकी इंचार्ज शिव प्रसाद पाल ने गाँव वालो के सहयोग से कुएँ से वाहर शव को निकलवाया तो गाँव वालो ने शव की शिनखत प्रेम चन्द्र पुत्र वनवारी लाल के रूप मे की गई जिसके दो लड़के है इन्द्र वीर और रोहित मौके पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिवार मे कोहराम मचा पत्नी नन्दी देवी का रो रो कर वुरा हाल है










Crime18news से जुड़ने के लिये संपर्क करे 9682920005,9682782121
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours