चित्रकूट से दिनेश सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट
05 अप्रैल - 2018 ...................................इलाहाबाद विश्वविद्यालय में U.G.C.-- H.R.D.C द्वारा आयोजित शैक्षिक पुनश्चर्या कार्यक्रम दिनांक 30 मार्च से 26 अप्रैल 2018 तक आयोजित है ।
जिसमें आज दिनांक 5 अप्रैल 2018 के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो0 अर्चना चहल (प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय) ने बताया कि *स्वाथय जीवन के आयाम मे थेरेपी की भूमिका* विषय पर चर्चा की । उन्होंने बताया कि मानव जीवन को स्वथय रखने के लिए अपनी लाईफ सटाईल को बदलना होगा । फिटनेस की पहुलुओं पर प्रकाश डालते हुए यह बताया कि मानव जीवन में होने वाले विभिन्न ब्यवहार व क्रिया -- कलापों को अच्छे ढंग से तरीक़े , रखना ही थेरपी कहलाती हैं । जिसमें उन्होंने B.R.F.एवं B.M.I. के विभिन्न पहुलओं को बताते हुए रेगुलर एकसरसाइज गतिविधि को मानव जीवन मे शामिल करना चाहिए ।आज के द्वितीय सत्र में *प्रो0 ए0 ए0 फातमी (प्रो0 उर्दू विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय ) ने बताया* कि भारतीय संस्कृति और साहित्यिक सभय्ता के प्रति विभिन्न काबयो का सहारा लेकर गीत गजल शायरी के माध्यम से साहित्य का अवगाहन कराया ।जिसमें उर्दू भाषा तथा हिन्दी भाषा के माध्यम से साहित्य मे दया , ममता , करुणा , प्रेम , सहानुभूति जैसे अनेक पक्षों को उदाहरण देकर प्रकाश डाला । बेचन शर्मा द्वारा पेस्ट्री साईड से मानव स्वाथय और प्रदूषण पर प्रभाव विषय पर विभिन्न बीमारियों के बारे मे बचाव , उपाय , सुझाव से परिचित कराया । इस अवसर पर UGC. HRDC के कोआर्डिनेटर प्रो0 आशीष जी
ने आये हुए अतिथि शिक्षाविदों एवं प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया । इस अवसर पर देश - भर के 50 शैक्षणिक संस्थानों से आये हुए प्राध्यापक प्रतिभागियों मे श्री सूर्य प्रकाश मिश्र असिस्टेंट प्रोफेसर विशेष शिक्षा विभाग एवं सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ,जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय , चित्रकूट और डा0 शिखा मिश्रा बीएचयू वाराणसी, सुश्री शुभांगी त्रिपाठी इलाहाबाद , डा0 इस्मिता सिंह इलाहाबाद , डा0 अनामिका सिंह नई दिल्ली , डा0 रुचिका वर्मा इलाहाबाद , डा0 शालिनी सिंह इलाहाबाद , डा0 श्रद्वा सिंहा रायबरेली , डा0 कौशलेंद्र वर्मा इंदौर , श्री मनोज कुमार नंदन पुणे ,डा0उदय प्रताप सिंह मैनपुरी , डा0 वीरेन्द्र कुमार चौहान दाहोद , डा0 गौरांग कुमार खेराडी दाहोद , डा0 विवेक कुमार बिजनौर ,डा0 अर्चना दिलीप पाटिल नासिक ,श्री प्रवीन कुमार एस उडपी श्री अरुणाचलला एस0 उडपी ,श्री अतुल आनंद मिश्रा इलाहाबाद ,डा0 रामनाथ शुकला , डा0 महेश कुमार मौर्या इलाहाबाद , डा0 शांत चतुर्वेदी , डा0 राकेश कुमार दिवेदी , डा0 पवन त्रिपाठी चित्रकूट सहित UGC- HRDC के विभागीय लोगों मे श्री तेज नारायण चौधरी ,श्री बसंत गौड श्रीअर्जुन सिंह ,श्री शुभम उपस्थित रहे।
05 अप्रैल - 2018 ...................................इलाहाबाद विश्वविद्यालय में U.G.C.-- H.R.D.C द्वारा आयोजित शैक्षिक पुनश्चर्या कार्यक्रम दिनांक 30 मार्च से 26 अप्रैल 2018 तक आयोजित है ।
जिसमें आज दिनांक 5 अप्रैल 2018 के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो0 अर्चना चहल (प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय) ने बताया कि *स्वाथय जीवन के आयाम मे थेरेपी की भूमिका* विषय पर चर्चा की । उन्होंने बताया कि मानव जीवन को स्वथय रखने के लिए अपनी लाईफ सटाईल को बदलना होगा । फिटनेस की पहुलुओं पर प्रकाश डालते हुए यह बताया कि मानव जीवन में होने वाले विभिन्न ब्यवहार व क्रिया -- कलापों को अच्छे ढंग से तरीक़े , रखना ही थेरपी कहलाती हैं । जिसमें उन्होंने B.R.F.एवं B.M.I. के विभिन्न पहुलओं को बताते हुए रेगुलर एकसरसाइज गतिविधि को मानव जीवन मे शामिल करना चाहिए ।आज के द्वितीय सत्र में *प्रो0 ए0 ए0 फातमी (प्रो0 उर्दू विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय ) ने बताया* कि भारतीय संस्कृति और साहित्यिक सभय्ता के प्रति विभिन्न काबयो का सहारा लेकर गीत गजल शायरी के माध्यम से साहित्य का अवगाहन कराया ।जिसमें उर्दू भाषा तथा हिन्दी भाषा के माध्यम से साहित्य मे दया , ममता , करुणा , प्रेम , सहानुभूति जैसे अनेक पक्षों को उदाहरण देकर प्रकाश डाला । बेचन शर्मा द्वारा पेस्ट्री साईड से मानव स्वाथय और प्रदूषण पर प्रभाव विषय पर विभिन्न बीमारियों के बारे मे बचाव , उपाय , सुझाव से परिचित कराया । इस अवसर पर UGC. HRDC के कोआर्डिनेटर प्रो0 आशीष जी
ने आये हुए अतिथि शिक्षाविदों एवं प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया । इस अवसर पर देश - भर के 50 शैक्षणिक संस्थानों से आये हुए प्राध्यापक प्रतिभागियों मे श्री सूर्य प्रकाश मिश्र असिस्टेंट प्रोफेसर विशेष शिक्षा विभाग एवं सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ,जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय , चित्रकूट और डा0 शिखा मिश्रा बीएचयू वाराणसी, सुश्री शुभांगी त्रिपाठी इलाहाबाद , डा0 इस्मिता सिंह इलाहाबाद , डा0 अनामिका सिंह नई दिल्ली , डा0 रुचिका वर्मा इलाहाबाद , डा0 शालिनी सिंह इलाहाबाद , डा0 श्रद्वा सिंहा रायबरेली , डा0 कौशलेंद्र वर्मा इंदौर , श्री मनोज कुमार नंदन पुणे ,डा0उदय प्रताप सिंह मैनपुरी , डा0 वीरेन्द्र कुमार चौहान दाहोद , डा0 गौरांग कुमार खेराडी दाहोद , डा0 विवेक कुमार बिजनौर ,डा0 अर्चना दिलीप पाटिल नासिक ,श्री प्रवीन कुमार एस उडपी श्री अरुणाचलला एस0 उडपी ,श्री अतुल आनंद मिश्रा इलाहाबाद ,डा0 रामनाथ शुकला , डा0 महेश कुमार मौर्या इलाहाबाद , डा0 शांत चतुर्वेदी , डा0 राकेश कुमार दिवेदी , डा0 पवन त्रिपाठी चित्रकूट सहित UGC- HRDC के विभागीय लोगों मे श्री तेज नारायण चौधरी ,श्री बसंत गौड श्रीअर्जुन सिंह ,श्री शुभम उपस्थित रहे।




Post A Comment:
0 comments so far,add yours