आज दिनांक 22.12.18 को  ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक बच्ची जो अपना नाम पता नहीं बता पा रही थी ,को नादेमऊ चौराहे से थाने लाकर उसके माता पिता के बारे में जानकारी की गई और डिजिटल वालंटियर ग्रुप में प्रकाशन किया गया ।  थाना सौरिख पुलिस व डिजिटल वालंटियर ग्रुप के सहयोग से उसके माता-पिता के बारे में जानकारी कर  बच्ची मानवी उम्र 3 वर्ष को म0का0 प्रीती द्वारा उसकी मां पूजा पत्नी मनोज निवासी नादेमऊ रोड कस्बा व थाना सौरिख जनपद कन्नौज व मीरा पत्नी चौवे निवासी नादेमऊ रोड कस्बा व थाना सौरिख जनपद कन्नौज के सुपुर्द किया गया ।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours