जलालपुर के विद्यालय में लगे रूवेला व खसरा के टीके जलालपुर में आज प्रथमिक विद्यालय व महावीर जूनियर हाईस्कूल में आज दिनांक 14.12.2018 को स्वास्थ्य विभाग की टीम व हसेरन अस्पताल के अधीक्षक डाक्टर निर्मल ने क्षात्रों को लगाए टीके इस बीच डाक्टर निर्मल ने वताया कि ये टीका खाली पेट नहीं लगाना चाहिए तथा बीमारी से ग्रस्त बच्चो के टीका लगना समभव नहीं है विद्यालय के प्रधानाचार्य के सहयोग से खुशी खुशी से बच्चों ने टीका लगवाया इस अवसर पर anm सुधा यादव आशा ईस्वरी देवी बादाम सिंह पूजा संगीता रूबी शाक्य आदि वाद में विद्यालय की तरफ से बच्चों में विस्किट्ट टाफी वितरित की गई
Home
Unlabelled
खसरा रुवेला को लेकर किया जागरूक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)



Post A Comment:
0 comments so far,add yours