ब्रेकिंग न्यूज लिकेश खुँटे रिपोर्टर

*रायगढ़*
 30अक्टूबर। जशपुर के बगीचा से एक बहुत मार्मिक खबर आ रही है। पति की मौत से सदमे में आयी गर्भवती पत्नी ने अपने दो साल के बच्चे सहित खुदकुशी कर ली। घटना में दोनों की मौत हो गयी। इस घटना का दर्दनाक पहलू ये है कि महिला को 9 माह का गर्भ पूरा हो चुका था और आजकल में कभी भी उसकी डिलीवरी हो सकती थी।

दरअसल कल शाम खत्म कर भोला यादव अपने गांव झगरपुर लौट रहा था। उसी दौरान पेटागांव जंगल के आसपास उसकी पीकप गाड़ी अन्बेलेंस होकर पेड़ से जा टकरायी। हादसा इतना जबर्दस्त था कि भोला यादव की मौके पर ही मौत हो गयी।

इधर खबर पत्नी यशोदा बाई को मिली तो वो बेसुध हो गयी। पति के मौत की खबर सुनने के बाद यशोदा की हालत खराब हो गयी और शाम करीब सात बजे महिला ने अपने दो साल के बच्चे सहित कोख में पल रहे नौ माह के गर्भ के साथ कुएं में छलंगा लगा दी।

काफी देर तक इसका पता लोगों को नहीं चला, लेकिन बाद में जैसे ही लोगों की जानकारी लगी, आनन-फानन में दोनों कुंए से निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि महिला ने जिस दिन पति के मौत की खबर सुनकर आत्महत्या की। उसी दिन डिलेवरी होनी थी।

मामले में बगीचा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना पति के मौत की खबर सून पत्नी ने अपने बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली है। इस घटना के संबंध में पुलिस जांच कर रही है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours