ब्रेकिंग न्यूज लिकेश खुँटे रिपोर्टर
*जांजगीर-चांपा* 30 अक्टूबर
क्रिकेट सट्टा के लिए मशहूर सक्ती नगर में आज क्राइम ब्रांच व सक्ती पुलिस ने दो सटोरिए को धरदबोचा। दोनों के कब्जे से 80 हजार रुपए नगर और लाखों का सट्टा-पट्टी जब्त करते हुए सटोरिए को सक्ती पुलिस के हवाले किया गया है।
पुलिस के अनुसार एसपी नीतू कमल ने चुनाव के मद्देनजर अवैध करोबार पर नकेल कसने के निर्देश क्राइम ब्रांच सहित सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं। इसके परिपालन में आज क्राइम ब्रांच प्रभारी मुकेश पाण्डेय को सक्ती में सट्टा जोरों पर चलने की खबर मिली। तब क्राइम ब्रांच प्रभारी मुकेश पाण्डेय ने एएसपी पंकज चन्द्रा व सक्ती एसडीओपी अमित पटेल के मार्गदर्शन में सक्ती पुलिस के साथ सक्ती निवासी गोविंद राव पिता बाबूराव और रूपेश राव पिता बाबूराव को दबोच लिया। दोनों के कब्जे से कुल 80 हजार रुपए नगद बरामद हुआ। दोनों सटोरिए के खिलाफ 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच प्रभारी मुकेश पांडेय, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, आरक्षक विवेक ठाकुर, रोहित कहरा, राघवेंद्र, दुर्गेश, राजेश धिरही सहित सक्ती पुलिस शामिल थी।
__________________
*जांजगीर-चांपा* 30 अक्टूबर
क्रिकेट सट्टा के लिए मशहूर सक्ती नगर में आज क्राइम ब्रांच व सक्ती पुलिस ने दो सटोरिए को धरदबोचा। दोनों के कब्जे से 80 हजार रुपए नगर और लाखों का सट्टा-पट्टी जब्त करते हुए सटोरिए को सक्ती पुलिस के हवाले किया गया है।
पुलिस के अनुसार एसपी नीतू कमल ने चुनाव के मद्देनजर अवैध करोबार पर नकेल कसने के निर्देश क्राइम ब्रांच सहित सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं। इसके परिपालन में आज क्राइम ब्रांच प्रभारी मुकेश पाण्डेय को सक्ती में सट्टा जोरों पर चलने की खबर मिली। तब क्राइम ब्रांच प्रभारी मुकेश पाण्डेय ने एएसपी पंकज चन्द्रा व सक्ती एसडीओपी अमित पटेल के मार्गदर्शन में सक्ती पुलिस के साथ सक्ती निवासी गोविंद राव पिता बाबूराव और रूपेश राव पिता बाबूराव को दबोच लिया। दोनों के कब्जे से कुल 80 हजार रुपए नगद बरामद हुआ। दोनों सटोरिए के खिलाफ 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच प्रभारी मुकेश पांडेय, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, आरक्षक विवेक ठाकुर, रोहित कहरा, राघवेंद्र, दुर्गेश, राजेश धिरही सहित सक्ती पुलिस शामिल थी।
__________________



Post A Comment:
0 comments so far,add yours