ब्रेकिंग न्यूज लिकेश खुँटे रिपोर्टर रायगढ़
30 अक्टूबर

टूबर।  सारंगढ़, जूटमिल और भूपदेवपुर ने रेड कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 14 जुआरियों को पकड़ा है। जिनके पास के करीब 50 हजार रूपए नगदी व 52 पत्ती तास जप्त किया है। मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। सारंगढ़ पुलिस ने ग्राम छिन्द तालाब मेड़ पास से 4 जुआरी को पकड़ा है तो जूटमिल पुलिस ने बजरंगपारा निगम कालोनी के पास स्ट्रीट लाईट के नीचे जुआ खेल रहे 6 लोगों को पकड़ा। वहीं भूपदेवपुर पुलिस ने  तुरीपारा हनुमान मंदिर के पिछे जुआ खेल रहे 4 जुआरियों को पकड़ा है।

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सारंगढ़ स्टाफ द्वारा 29 अक्टूबर को मुखबिर सूचना पर ग्राम छिन्द तालाब मेड़ पास स्ट्रीट लाईट के नीचे जुआ खेल रहे व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़े,  जुआ रेड कार्यवाही में शिवा मिरी पिता छिनाऊ राम उम्र 35 वर्ष , रवि भारती पिता बन्दोरा भारती उम्र 36 वर्ष,  सुनील रात्रे पिता लोकराम रात्रे उम्र 32 वर्ष , अमीन रात्रे पिता संतराम रात्रे उम्र 29 वर्ष साकिनान छिन्द थाना सारंगढ़ पकडे गये, जिनके फड एवं पास से जुमला 1800 रूपया , 52 पत्ती तास , एक बोरी जप्त किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध थाना सारंगढ़ में अप.क्र. 733/18 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया है ।
 वहीं पुलिस चौकी जुटमिल में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल व हमराह स्टाफ द्वारा दिनांक 28/10/2018 को टाउन पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर सूचना पर बजरंगपारा निगम कालोनी के पास स्ट्रीट लाईट के नीचे जुआ खेल रहे व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकडे, पकडे गये जुआड़ियान , बाबूलाल पिता गजपति  52 साल  , मो. इरफान पिता मसरूफ खान  45 साल, सुधराम मेहर पिता कोंदाराम मेहर  38 साल , बाबूलाल बरेठ पिता गोकुल बरेठ  38 साल  , आलोक यादव पिता विनोद यादव  25 साल, राजेन्द्र चौहान पिता किसुन चौहान 18 साल  के पास एवं फड से जुमला  रकम 1510 रू. एवं 52 पत्ती तास, एक बोरी जप्त किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली (चौकी जूटमिल) में अप.क्र. 1444/18 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
       इसी तरह थाना भूपदेवपुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक सुमन चौहान व हमराह स्टाफ द्वारा आज दिनांक 29.10.18  को रात्रि गस्त दौरान करीब 02.00 बजे मुखबिर सूचना पर भूपदेवपुर तुरीपारा हनुमान मंदिर के पिछे बिजली खंभा के नीचे जुआ खेल रहे व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकडे, मौके में पकडे गये  शोभनाथ चौहान पिता आत्मा राम चौहान साकिन भूपदेवपुर , चायगरम पिता धनीराम तुरी साकिन भूपदेवपुर,  हुलसराम डनसेना पिता माखनलाल डनसेना साकिन बेलपाली 4. हरिश गुप्ता पिता उपेन्द्र नाथ गुप्ता साकिन भूपदेवपुर  के फड से एवं पास से जुमला 1650 रूपये, 52 पत्ती तास जप्त किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध थाना भूपदेवपुर में अप.क्र. 220/18 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours