इटावा

  बढ़पुरा ब्लॉक के गांव अशबा कछार पश्चिमी मे भयंकर आग लग जाने ले कारण बहुत घर जल कर नष्ट हो गये आग की चपेट मे पूरा गाँव आ गया जिसमे दर्जन भर पशु भी जल कर मर गये ब घरो मे रखे युवाओ के हाईस्कूल इंटर व अन्य कागजात भी जल कर नष्ट हो गये भूसा भी आधे गाँव का जल कर राख हो गये गाँव के सामने सबसे बड़ी समस्या आनाज की क्योकि ग्रमीण अपनी जान बचाने मे तो सफल रहे लेकिन आनाज नही बचा सके पूरा गाँव अब भुखमरी के कगार पर है ग्रामीणो ने  क्राइम 18न्यूज़ के जिलासम्वाददाता सुनील कुमार शाक्य को बताया की आग को देख पूरा गाँव अभी सदमे मे है गाँव को अब प्रशासन की मदद की जरूरत है ग्रामीणो ने जिलाधिकारी महोदय से मदद की गुहार लगायी है

सुनील कुमार शाक्य
ब्यूरोचीफ क्राइम 18न्यूज़ इटावा
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours