लिकेश खुँटे रिपोर्टर
बिना ई-वे बिल के सामान ट्रांसपोर्टि*4*वाहन जप्त*
*जीएसटी के अधिकारियों की*टीम *ने की कार्रवाई सारंगढ़ के व्यापारियों ने मंगाई थी सामान*
*रायगढ़* 29 अक्टूबर
सारंगढ़-बिलासपुर मार्ग में शनिवार को सुबह करीब 9 बजे से 12 बजे तक जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने डेरा डालकर कर ट्रांसपोर्टिंग वाहनों की जांच की इस दौरान चार वाहनों से बिना जीएसटी वाले कच्ची बिल वाला लाखों रूपये के सामान के साथ सहायक आयुक्त कर विभाग ने चार गाडिय़ों को जब्त किया है और जांच के लिए रायगढ़ ले गये हैं जहां वाहनों से सामान खाली कराकर विवेचना की जा रही है।
ज्ञातव्य है कि जीएसटी लागू होने के बाद से ट्रांसपोर्टिंग के लिए ई-वे बिल का होना अनिवार्य कर दिया है इसी की निगरानी में रायगढ़ जीएसटी आफिस की एक सर्किल की टीम ने सारंगढ़ में कार्यवाही की लेकिन व्यापारी आज भी जीएसटी देने से बचने के लिए कच्ची बिलों का सहारा ले रहे हैं वहीं जीएसटी विभाग द्वारा की गई कार्यवाई में सारंगढ़ के व्यापारियों की भारी मात्रा में सामान थी जिसको बिलासपुर रोड कुधरी तालाब के पास रोक कर जब्त कर लिया गया उक्त कार्यवाही की खबर लगते ही सारंगढ़ के व्यापारियों में हड़कम्प मच गई और आनन फानन में कुधरी पहुंचकर अधिकारियों से अनुनय विनय करने लगे इनमें से कुछ व्यापारी तो धौंस दिखाने का प्रयास भी कर रहे थे लेकिन किसी का कुछ नही चला इसमें एक महाराजा बस बरगढ़ सम्बलपुर झारसुगड़ा में क्रमांक ह्रक्र 17 ॥ 6474 के साथ मालवाहक गाड़ी क्रमांक ष्टत्र 04 रूष्ठ 2344,ष्टत्र 04 रुष्ठ 1868 एवँ ष्टत्र 10 ञ्जष्ट0115 टाटा कम्पीनी की सभी वाहनों को रायगढ़ ले जाया गया वहीं इस संबंध में राज्य कर अधिकारी डॉ.आनंद डोंगरे से बात की गई तो उन्होने सारंगढ़ में ई-वे बिल वेरिफिकेशन के दौरान चार गाडिय़ों में कार्यवाई की जाने की जानकारी दी हैं श्री डोंगरे ने आगे बताया कि व्यापारयों के खिलाफ पेनाल्टी प्रकरण के तहत पेनाल्टी कैलकुलेशन के बाद नोटिस जारी किये जाने की बात कही है जिसकी विवेचना में तीन से चार दिन तक का समय लग सकता है।इस कार्यवाई में सहायक आयुक्त आर के बाघे,राज्य कर अधिकारी डॉ आनंद डोंगरे,राज्य कर निरीक्षक पीएस मार्को,एस पाटले की अहम भूमिका रही इस प्रकार से कार्यवाई करने के लिए जीएसटी विभाग की टीम ने पूरे रायगढ़ जिले को दो सर्किल विभक्त किया है जो हर रोज अलग अलग क्षेत्र में नियमित रूप से की जा रही है जिससे कर चोरी करने वाले व्यापारियों दहशत भी निर्मित हो गई है।
बिना ई-वे बिल के सामान ट्रांसपोर्टि*4*वाहन जप्त*
*जीएसटी के अधिकारियों की*टीम *ने की कार्रवाई सारंगढ़ के व्यापारियों ने मंगाई थी सामान*
*रायगढ़* 29 अक्टूबर
सारंगढ़-बिलासपुर मार्ग में शनिवार को सुबह करीब 9 बजे से 12 बजे तक जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने डेरा डालकर कर ट्रांसपोर्टिंग वाहनों की जांच की इस दौरान चार वाहनों से बिना जीएसटी वाले कच्ची बिल वाला लाखों रूपये के सामान के साथ सहायक आयुक्त कर विभाग ने चार गाडिय़ों को जब्त किया है और जांच के लिए रायगढ़ ले गये हैं जहां वाहनों से सामान खाली कराकर विवेचना की जा रही है।
ज्ञातव्य है कि जीएसटी लागू होने के बाद से ट्रांसपोर्टिंग के लिए ई-वे बिल का होना अनिवार्य कर दिया है इसी की निगरानी में रायगढ़ जीएसटी आफिस की एक सर्किल की टीम ने सारंगढ़ में कार्यवाही की लेकिन व्यापारी आज भी जीएसटी देने से बचने के लिए कच्ची बिलों का सहारा ले रहे हैं वहीं जीएसटी विभाग द्वारा की गई कार्यवाई में सारंगढ़ के व्यापारियों की भारी मात्रा में सामान थी जिसको बिलासपुर रोड कुधरी तालाब के पास रोक कर जब्त कर लिया गया उक्त कार्यवाही की खबर लगते ही सारंगढ़ के व्यापारियों में हड़कम्प मच गई और आनन फानन में कुधरी पहुंचकर अधिकारियों से अनुनय विनय करने लगे इनमें से कुछ व्यापारी तो धौंस दिखाने का प्रयास भी कर रहे थे लेकिन किसी का कुछ नही चला इसमें एक महाराजा बस बरगढ़ सम्बलपुर झारसुगड़ा में क्रमांक ह्रक्र 17 ॥ 6474 के साथ मालवाहक गाड़ी क्रमांक ष्टत्र 04 रूष्ठ 2344,ष्टत्र 04 रुष्ठ 1868 एवँ ष्टत्र 10 ञ्जष्ट0115 टाटा कम्पीनी की सभी वाहनों को रायगढ़ ले जाया गया वहीं इस संबंध में राज्य कर अधिकारी डॉ.आनंद डोंगरे से बात की गई तो उन्होने सारंगढ़ में ई-वे बिल वेरिफिकेशन के दौरान चार गाडिय़ों में कार्यवाई की जाने की जानकारी दी हैं श्री डोंगरे ने आगे बताया कि व्यापारयों के खिलाफ पेनाल्टी प्रकरण के तहत पेनाल्टी कैलकुलेशन के बाद नोटिस जारी किये जाने की बात कही है जिसकी विवेचना में तीन से चार दिन तक का समय लग सकता है।इस कार्यवाई में सहायक आयुक्त आर के बाघे,राज्य कर अधिकारी डॉ आनंद डोंगरे,राज्य कर निरीक्षक पीएस मार्को,एस पाटले की अहम भूमिका रही इस प्रकार से कार्यवाई करने के लिए जीएसटी विभाग की टीम ने पूरे रायगढ़ जिले को दो सर्किल विभक्त किया है जो हर रोज अलग अलग क्षेत्र में नियमित रूप से की जा रही है जिससे कर चोरी करने वाले व्यापारियों दहशत भी निर्मित हो गई है।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours