कन्नौज से आलोक प्रजापति की खबर
कन्नौज। माध्यमिक शिक्षा परिशद ने 22 सेक्टर व पाँच उड़न दस्ता टीमो के वाहनो के लिये 65 हजार की धन राषि जिला विघालय निरीक्षक को उपलब्ध कराई हैं इस धन राशि से सेक्टर मजिस्ट्रेटो व उड़न दस्ता टीमो के लिये 45 हजार रुपया दिया गया है जो काफी कम है इतनी कम धन राषि में वाहन कैसे फराटा भर सकेगे इस विशय में जिला विघालय निरीक्षक द्धारा जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया हैं। धन राषि परीक्षाओं के हिसाब से काफी कम है क्योकी एक वाहन प्रत्येक दिन कम से कम 20 किलों मीटर की दूरी तय करेगा हलाकी परीक्षा डयूटी में लगाये गये अधिकारियों को डीजल की कोई दिक्कत नही आयेगी।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours