अछल्दा से मनीष शर्मा की खबर

अछल्दा,औरैया   
 ख़बर जिला औरैया के अछल्दा क्षेत्र के गांव पुराना अछल्दा से है जहाँ शॉर्ट सर्किट होने से अचानक घर मे लगी आग से एक लड़की की आग से जलने से हुई मौत


थाना अछल्दा के अंतर गत आने वाला गांव पुराना अछल्दा में हुई अचानक शार्ट सर्किट से लगी आग से घटना स्थल पर हुई  लड़की की जलने से मौत मृतक का नाम सबनम पुत्री आशिफ अली निवासी पुराना अछल्दा उर्म 19 वर्ष घटना स्थल पर पहुची पुलिस
 घर की गृहस्थी का सामान जलकर राख घटना लगभग 12:00 बजे की परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सबनम की शादी गांव भदान चिरुहली से ईदू पुत्र ईवरही से तय हो गई थी  ऐसे में गरीब का आशियाना जल कर राख हो गया ।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours