*उत्तर प्रदेश*

*चित्रकूट* पहाड़ी थाना क्षेत्र के  लोहदा गांव में स्थित चौसठ माता मंदिर में अंधविश्वास कहे या माता पर विश्वास युवक ने धारदार औजार से  गर्दन काट कर चढ़ा दिया मौके पर हुई प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़ी  से 10  किलोमीटर लोहदा गांव में स्थित चौसठ माता मंदिर मे राजू उर्फ गिल्लू उम्र 28 पुत्र फूलचंद निवासी दरसेडा दोपहर एक बजे चौसठ माता में पूजा अर्चना करने के बाद अपनी गर्दन काटकर चौसठ देवी मंदिर में चढ़ाया। जिससे  मौके पर मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही पहाड़ी थाना पुलिस क्षेत्रधिकारी राजापुर मौके पर पहुंच जायजा लिया मृतक के परिवार वालों को सूचना मिलते ही  कोहराम मच गया तथा मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया  थाना क्षेत्र में अंधविश्वास के चलते हुई मौत पर तमाम तरह की चर्चाएं आसपास के ग्रामीणों  में होती रही मृतक के पिता फूलचंद मेहतर ने बताया चार पुत्रों का किसी तरह मेहनत मजदूरी कर पालन पोषण करता था मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था  नागपुर महाराष्ट्र में प्राइवेट कंपनी में  स्वीपर पद पर कार्यरत था नागपुर में देवी की पूजा अर्चना करता था  20 फरवरी को गांव दरसेडा आया था घर से सुबह साइकिल से देवी दर्शन हेतु निकला था तथा देवी मंदिर में  गर्दन काट कर चढ़ा दिया !

वही कुछ ग्रामीण जो रामायण करा रहे थे उनसे जानकारी ली गयी तो वे लोग घटना सुबह 10-11 बजे की बता रहे है उनके बताने मे भी घटना को  संदिग्ध माना जा रहा है

सूत्र वही ग्रामीणो मे चर्चाएँ कत्ल की भी हो रही है कही किसी ने मारकर तो नही फेंक गया इस प्रकार की चर्चाए हो रही है घटना स्थल मे पत्रकार जानकारी लेने पहुँचे तो वहॉ कोई कुछ बताना ही नही चाहता था!
इसमे यदि बडी जॉच बैठाई गयी तो घटना का राज स्पष्ट हो जायेगा !
वहॉ उपस्थित जो रामायण करा रहे है उन्होने कहॉ हम सबने कूछ देखा ही नही हमे तो एक बच्ची ने बताया !
यहाँ कुछ मनगढन्त कहानी लग रही है

*दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता के साथ पहाडी ब्लाक रिपोटर् अजय शास्त्री एवं कर्वी तहसील रिपोटर् जितेन्द्र चतुर्वेदी की खास रिपोर्ट*
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours