शास्त्री (आई0पी0एस0) अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी द्वारा जनपद चन्दौली के नक्सल प्रभावित थाना चकरघट्टा तथा नौगढ़ का भ्रमण किया गया ।



महोदय द्वारा थाना नौगढ़ परिसर स्थित सभागार कक्ष मे थाना क्षेत्र के एसपीओ(पुलिस मित्र) तथा ऐसे लोगों के साथ बैठक की गयी जो कभी किन्हीं कारण व परिस्थितिवश समाज की मुख्य धारा से अलग नक्सल गतिविधियों में शामिल रहे और आज जेल से बाहर हैं। महोदय द्वारा सभी को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न प्रकार की लाभकारी योंजनाओं से अवगत कराने के साथ ही *चन्दौली पुलिस द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजना "लघु कौशल विकाश प्रशिक्षण कार्यक्रम (SSDP)"* के बारे में बताया गया। इसके बाद महोदय द्वारा थाना चकिया का निरीक्षण किया गया तथा थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, अभिलेखों/रजिस्टरों, मालखाना, बंदीगृह, बैरक, भोजनालय, सीसीटीएनएस कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया इस दौरान सीसीटीएनएस कर्मियों से आनलाइन फिडिंग व आनलाइन शिकायतों से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई।  निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा सरकारी सम्पत्तियों तथा अभिलेखों का निरीक्षण किया गया तथा थाना परिसर में साफ-सफाई,मुकदमाती मालों के निस्तारण, कर्मचारियों के समस्याओं को समय-समय पर सुनने व समाधान करने सहित विभिन्न विषयों पर आवश्यक निर्देश दिये गये तथा थाना चकिया परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया एवं थाने पर उपस्थित ग्राम प्रहरियों को किट वितरित किया गया जिसमें टार्च, साफा धोती आदि सामान वितरित किये गये। महोदय द्वारा थाना बबुरी का निरीक्षण किया गया तथा थाना बबुरी में साफ-सफाई व व्यवस्था उच्च कोटि की होने की वजह से थाना प्रभारी बबुरी अवधेश सिंह को पुरस्कृत करने के लिए कहा गया। इसके बाद महोदय द्वारा पुलिस लाइन चन्दौली तथा पुलिस कार्यालय चन्दौली के विभिन्न शाखाओं सहित अभिलेखों का निरीक्षण किया गया तथा जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया । महोदय द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।


रिपोर्ट-विनय तिवारी जनपद चंदौली 9450142741
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours