एक बर्ष से भी ज्यादा बीत जाने के बाद भी अभी तक नही हुआ सड़क निर्माण


कई बार सूचना दी गयी लेकिन आज भी यह इन गांव वालों का दर्द सुनने वाला कोई  नही है



यह रास्ता मीरपुर सड़क मार्ग से भुडाह मार्ग से नंदे पूर्वा होते हुये बने सरकारी स्कूल से होते हुये उसी मार्ग से मिला है 
इसकी लम्बाई 1 किलोमीटर से भी ज्यादा 



मलिकपुर /कनौज खस्ताहाल मार्ग ग्रामीणों को आवागमन मे भारी परेशानी का सबब करीब एक बर्ष से बना हुआ है मार्ग मे पडे पत्थरों से आय दिन दो पहिया वाहन सवार फिसल कर घायल हो रहे है
कई बार लिखत पत्र दिया गया लेकिन आज भी सड़क जस की तस पड़ीं है 


तालग्राम विकास खँड की ग्राम पँचायत भुडहा के मजरा नन्देपुरवा को मैन सडक से जाने बाली करीब आधा किमी सडक को शासन से ग्रामीणों की माँग पर बीते बर्ष मिटटी पडने के बाद पत्थर भी डाल दिये गये तब से करीब एक बर्ष बीत गया औऱ ग्रामीण उन पत्थरों से गुजरने को मजबूर हो रहे है इस सम्बंध मे जानकारी देते हुए गाँव के नर सिह कुशवाहा रामप्रकाश कुशवाहा विमलेश कुशवाहा इन्दपाल कुशवाहा आदि लोगों ने बताया कि खस्ताहाल सडक की वजह से आय दिन दुघटनाऐ हो रही इन सभी ग्रामीणों ने जल्द सडक बनवाये जाने के लिए जिलाधिकारी से माँग की है
 नन्देपुरवा गाँव को जाने बाला खस्ताहाल मार्ग
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours