उमर्दा कन्नौज गुडडू यादव की खबर 


लडकी के लिये भरथना से कन्नैज जा रहे थे 


कन्नौज न जाकर अपने घर भरथना बापस लौट गये अधिकारियो को कई बार अबगत कराया जा चुका है



सडक हादसे मे दो घायल आज सुबह रामप्रकाश पुत्र रामप्रसाद अपनी लडकी के लिये भरथना से कन्नैज जा रहे थे कि जैसे ही निकारीपुर के सामने गडडे मे मोटर साइकिल गिरगई और उन्हे गंभीर चोट पहुची मोटर साइकिल उनका लडका कृष्ण पुत्र रामप्रकाश चला रहा था जो कि उछल कर दूर जा गिरा और लहू लुहान हो गया मौके पर राह गीरो ने आनन फानन उठाकर उसे उपचार के लिये भेजा अब उसकी हालत मे सुधार है और वो लोग कन्नौज न जाकर अपने घर भरथना बापस लौट गये अधिकारियो को कई बार अबगत कराया जा चुका है फिर भी अधिकारियो को किसी बडी घटना का इन्त जार है
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours