चित्रकूट से  दिनेश सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट

आज दिनाँक 06.04.2018 को पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार झा द्वारा पुलिस लाईन्स में शुक्रवार  की परेड की सलामी ली गया तथा परेड का निरीक्षण किया गया । परेड में आये सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को दंगा नियंत्रण में उपयोग किये जाने वाले शस्त्रों के उपयोग के बारे में विस्तार रुप से बताया गया तथा सभी को शस्त्रों की हैण्डलिंग करने का अभ्यास कराया गया । बाद परेड पुलिस लाईन्स का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण को दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निम्न आदेश निर्गत किये गये ।



*1.* परिवहन शाखा का निरीक्षण कर खराब वाहनों की मरम्मत कराये जाने हेतु आदेशित किया गया ।


*2.* बैरक, भोजनालय, जिम हाल, आर. ओ. प्लांट का निरीक्षण कर साफ सफाई हेतु       
    आदेशित किया गया ।


*3.* प्रतिसार निरीक्षक  को बैरकों में लगे खराब पंखों की मरम्मत हेतु आदेशित किया गया ।
*4.* क्वार्टर गार्द का निरीक्षण किया गया असलहों की साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया ।
*5.* प्रतिसार निरीक्षण को बताया गया कि प्रत्येक रविवार को श्रमदान कराकर साफ सफाई 
   करायी जाये ।






*ब्यूरो रिपोर्ट- दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता बांदा चित्रकूट उत्तर प्रदेश*
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours