रिपोर्टर प्रदीप राज
लखनऊ के विकास नगर थाना क्षेत्र में शांति कानवेंट इंटर कॉलेज के बच्चे ने और साथ में महानगर c.o अनुराग सिंह व थाना प्रभारी सचिन गुप्ता अपनी टीम के साथ इंडिया बाजार कुर्सी रोड तिराहे पर आज हेलमेट व बिना कार सीट बेल्ट लगाये चालको को फूल दे कर जागरूक किया और साथ में सुरक्षित ड्राविंग करने का संदेश दिया एक तरह फूलो से सभी को होता है प्यार लेकिन यहाँ तो कुछ और देखने को मिला फूल हाथ में लेते ही लोगो के चेहरे की हंसी ही गायब हो गयी लोगो को ये ऐहसास हुआ की अपनी सुरक्षा अपने हाथ में और संकल्प लिया की ऐसा न करेगे और न ही किसी को करने देगे
डीजीपी के आदेशानुसार ट्रैफिक यातायात नियमों का अभियान चलाया गया जिसमे पुलिसकर्मी व इंटर कॉलेज के बच्चे भी शामिल थे इस जागरूकता को सफल बनाने के लिए
हेलमेट व कार सीट लगाकर गाड़ी चलाने के लिए जागरूक करते छात्र एवं छात्राएं व पुलिसकर्मी
लखनऊ के विकास नगर थाना क्षेत्र में शांति कानवेंट इंटर कॉलेज के बच्चे ने और साथ में महानगर c.o अनुराग सिंह व थाना प्रभारी सचिन गुप्ता अपनी टीम के साथ इंडिया बाजार कुर्सी रोड तिराहे पर आज हेलमेट व बिना कार सीट बेल्ट लगाये चालको को फूल दे कर जागरूक किया और साथ में सुरक्षित ड्राविंग करने का संदेश दिया एक तरह फूलो से सभी को होता है प्यार लेकिन यहाँ तो कुछ और देखने को मिला फूल हाथ में लेते ही लोगो के चेहरे की हंसी ही गायब हो गयी लोगो को ये ऐहसास हुआ की अपनी सुरक्षा अपने हाथ में और संकल्प लिया की ऐसा न करेगे और न ही किसी को करने देगे
डीजीपी के आदेशानुसार ट्रैफिक यातायात नियमों का अभियान चलाया गया जिसमे पुलिसकर्मी व इंटर कॉलेज के बच्चे भी शामिल थे इस जागरूकता को सफल बनाने के लिए



Post A Comment:
0 comments so far,add yours