Kannauj se Vikash Kushwaha Riporter
Kannauj कल सायं काल भारतीय जनता पार्टी के 38 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर कुशवाहा मार्केट ऋषिनगर मियागंज कन्नौज में भारतीय जनता पार्टी के नीति रीति और सिद्धांतों पर चर्चा कर पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के एकात्मवाद व मानववाद के सिद्धांतों पर भी चर्चा की गई और भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और ये निरन्तर यूँ ही बढ़ती रहेगी इसका कारण है पार्टी की राष्ट्र और जन जन के प्रति सेवा भावना व राष्ट्रीय हितों की रक्षा वाले विचार नीतियां इसी के साथ साथ पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं को प्रचार-प्रसार कर जनता तक पहुंचाने पर जोर दिया गया और इस मौके पर मिठाई बाँट कर स्थापना दिवस मनाया और ख़ुशी का इज़हार किया
इस अवसर पर अनिल द्विवेदी "मनीषी " ,रामपाल कुशवाहा,फूलसिंह कुशवाहा,जोगेंद्र कमल,सुधीर गुप्ता,डॉ०गया प्रसाद कमल , डॉ०रामदयाल कुशवाहा,रिंकू कुशवाहा, शोभित, शिवम कुशवाहा, सुमित कुशवाहा,अंशू कुशवाहा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours