खबर चन्दौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र से है जहाँ दो कथित पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज





जहां पत्रकारों को न्याय का चौथा स्तम्भ माना जाता है लेकिन इन पत्रकारों ने तो पत्रकारिता को ही शर्मसार कर दिया, पत्रकार मुकेश तिवारी और शावेज बन्टी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज।
दोनों ने विकलांग दीपक बाबा से कहा कि तुम हीरोइन बेचते हो और खूब रुपये भी कमा रहे हो और तुम्हारा धन्धा चलता रहे इसलिए जो हम कह रहे हैं वैसा ही करो नहीं तो हम अपने अखबार और चैनल में खबर लगा देंगे और जो पैसा हम मांग कर रहे हैं या तो वह हमें दे दो,उन दोनों ने कहा कि अगर पैसा नहीं दोगे तो हम तुम्हें गोली मार देंगे, उन्होंने विकलांग दीपक शर्मा जिनको दीपक बाबा के नाम से जाना जाता है पैसे न देने पर कई थप्पड़ो से पिटाई भी की थी,दोनों द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का भी मामला आडियो के द्वारा हुआ वायरल ऐसी कई वारदातों को इनके द्वारा दिया जा रहा था अंजाम,  विकलांग  दीपक बाबा से दोनों पर पाँच लाख रुपये मांगने का आरोप, पत्रकारों ने अपने आपको बताया चन्दौली सांसद डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय का बहुत ही करीबी ।
धमकाने का ऑडियो हुआ वायरल।

रिपोर्ट-विनय तिवारी जनपद चंदौली 9450142741
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours