कन्नौज में कई दिन से चल रहा था विवाद
विमलेश कुशवाहा संवादाता  


कन्नौज में  गुरसहायगंज कोतवाली के भूसीनागर गांव में दलित की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। ज़मीनी विवाद में आरोपियों ने घर में घुसकर बेरहमी से पीटा। वारदात में शामिल आरोपी मौके से फरार हो गए। सोमवार की सुबह इस सनसनीखेज वारदात से हड़कम्प मच गया।

गांव के रामनिवास जाटव का अपने ही गांव के अभिषेक सिंह भदौरिया और नरबेश सिंह के परिवार से एक ज़मीन को लेकर विवाद चल रहा था। आए दिन इसको लेकर दोनों में झड़पें होती रहती थी। सोमवार की सुबह अभिषेक और नरबेश अपने कुछ साथियों के साथ रामनिवास के घर में घुस गए। आरोप है वे घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और सोते समय ही रामनिवास को बुरी तरह पीटा। अचानक हुए हमले से रामनिवास बदहवास हो गया। उसे बचाने के लिए पहुंचीं उसकी पत्नी रामकली और पुत्री सोनम को भी बुरी तरह पीट दिया। इस हमले में रामबीवास बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे अधमरा करके आरोपी भाग खड़े हुए, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। ज़ख़्मी रामनिवास को सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पत्नी को नाज़ुक हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया, पुत्री सोनम भी ज़ख़्मी है।

तीन दिन से हो रही झड़प, बेखबर रही पुलिस

हत्याकांड के पीछे पुलिस की भी लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है के इस मामले में पिछले तीन दिनों से दोनों पक्षों में कई बार विवाद हुआ। झड़पें भी हुईं। रामनिवास की ओर से पुलिस को इसकी जानकारी भी दी गई लेकिन पुलिस इसे टरकाती रही। पुलिस की ओर से कोई कतार्रवाई न होने से आरोपियों के हौसले बुलंद हुए और उन्होंने रामनिवास की हत्या कर दी। 

दलित बनकर खरीदी थी ज़मीन

विवाद के पीछे की जो कहानी है वो भी लोगों को हैरत में डाल रही है। बताया जा रहा है के आरोपी नरबेश सिंह ने अपनी पत्नी किरण को दलित बताकर नामनिवास के भाई रवि से उसकी जमीन खरीद ली थी। रामबीवास इसका विरोध कर रहा था। रामनिवास का विरोध करना नरबेश सिंह और अभिषेक को नागवार गुज़र रहा था इसलिए उसे मार डाला। 



Crime18न्यूज़ से जुड़ने के लिये संपर्क करें 9682920005,9682782121
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours