सिरौली गौसपुर. अंकित गुप्ता बाराबकी
। भाजपा के जिला मन्त्री एवं प्रवासी हंस कुमार सिंह मण्डल अध्यक्ष सन्तोष पान्डेय के साथ मदार पुर व कुन्तेश्वर धाम के बूथ पर बैठक किया ।
बैठक में जिला मन्त्री एवं प्रवासी हंस कुमार सिंह ने बूथ कार्य कर्ताओ से बूथ कमेटियो को सुदृढ़ करने और निष्क्रिय बूथ कार्य कर्ता के स्थान पर नये कार्यकर्ता का चयन कर सामाजिक सम्पर्क करके बैठक करे और उन्हें सूचित करें ।उन्होंने प्रधान मंत्री आवास शौचालय उज्जवला योजना आदि सरकार द्वारा कराये जा रहे कार्यो का बूथ स्तर पर लेखा जोखा बूथ अध्यक्ष रखे ।सेक्टर प्रवासी ने बूथो पर प्रति दिन चौपाल लगाने पर भी बल दिया ।बैठक में विजय कुमार अवस्थी ललित कुमार मेडीलाल मौर्य राम तीरथ विकास मौर्य आलोक सिंह पंकज तिवारी राम कुमार वर्मा सन्दीप वर्मा राम कुमार विश्वकर्मा इत्यादि लोग उपस्थित थे।
। भाजपा के जिला मन्त्री एवं प्रवासी हंस कुमार सिंह मण्डल अध्यक्ष सन्तोष पान्डेय के साथ मदार पुर व कुन्तेश्वर धाम के बूथ पर बैठक किया ।
बैठक में जिला मन्त्री एवं प्रवासी हंस कुमार सिंह ने बूथ कार्य कर्ताओ से बूथ कमेटियो को सुदृढ़ करने और निष्क्रिय बूथ कार्य कर्ता के स्थान पर नये कार्यकर्ता का चयन कर सामाजिक सम्पर्क करके बैठक करे और उन्हें सूचित करें ।उन्होंने प्रधान मंत्री आवास शौचालय उज्जवला योजना आदि सरकार द्वारा कराये जा रहे कार्यो का बूथ स्तर पर लेखा जोखा बूथ अध्यक्ष रखे ।सेक्टर प्रवासी ने बूथो पर प्रति दिन चौपाल लगाने पर भी बल दिया ।बैठक में विजय कुमार अवस्थी ललित कुमार मेडीलाल मौर्य राम तीरथ विकास मौर्य आलोक सिंह पंकज तिवारी राम कुमार वर्मा सन्दीप वर्मा राम कुमार विश्वकर्मा इत्यादि लोग उपस्थित थे।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours