खास रिपोर्ट क्राइम18न्यूज़ की 
खुले में रखे ट्राँसफार्मर दे रहे मौत दावत 



इन्दरगढ़ कस्वे मे खुले में ऱखे ट्राँसफार्मर लोगो को ही नहीं वल्कि उससे वच्चों व पशुओं को भी खतरा है पहला ट्राँसफार्मर कन्या जुनियर पाठशाला इन्दरगढ़ के गेट के पास कई बार अधिकारियो को लिखित सूचना दी गई लेकिन जैसा का तैसा दूसरा थाने के पास वम्वा पुलिया पर जहां से रात दिन हजारों लोग पैदल गजरते है वही तीसरा गुँदारा गाँव के पास विल्कुल रोड पर वो भी घर के सामने जहां गांव के लोगो का रात दिन आना जाना है वही खुले मे ऱखा ट्राँसफार्मर वच्चो व जानवरो को कभा भी मौत की नींद सुला सकता है लेकिन सायद शासन की अभी तक कोई नजर नही उनकी तो हादसे के बाद नींद खुलती है
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours