*

*Crime18 News || Reporter ~ संदीप कुमार*

*फतेहपुर- ब्रेकिंग न्यूज*
फतेहपुर जनपद के जाफरगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अंगनाखेड़ा गाँव में आज रात्रि बेख़ौफ़ घूम रहे चोरो ने विद्यालय का मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर रखे लॉकर तोडा जिसमे रखे कुछ आवश्यक दस्तावेजो को नस्ट किया और विद्यालय में लगे 2 पंखे तक खोल ले गए। भोर पहर जब ग्रामीण कामो को घरो से निकले तो देखा की गेट का ताला टुटा हुआ रास्ते पर पड़ा हुआ है तब उनको नजर विद्यालय के गेट पर गयी की देखा की वहाँ अंदर का सामान बिखरा पड़ा है। पंखे गायब मिले।
प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र विजयलक्ष्मी को सुचना देने पर वहाँ पहोची तो देखा की रसोई घर का ताला टुटा हुआ है जंहा से गैस सिलिंडर व् चूल्हा भी गायब मिला।
जब गांव में सभी व्यक्तियो को ये जानकारी मिली तो वहाँ भारी संख्या में भीड़ इकठ्ठा हो गयी और ग्रामीण में इस चोरी को लेकर काफी आक्रोश दिखा।
गांव के एक जिम्मेदार संपादक होने के नाते मैं वहाँ पहोच कर तैनात शिक्षामित्र से पूरी जानकारी ली और 100 नंबर डायल कर पुलिस को सुचना दी। सुचना देने के उपरांत लगभग 30 मिनट बाद बिन्दकी कोतवाली से UP32DG1148 गाड़ी में प्रशासन पहोचा और सारी तहकीकात कर चली गयी। और   वहाँ उपस्थित अध्यापिका को सुझाव दिया की एक प्रार्थना पत्र लिख कर सम्बंधित थाने में रिपोर्ट कराये।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours