अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते देश में लगातार छठे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की गई है।





 सोमवार को पेट्रोल में 15 पैसे और डीजल में 14 पैसे की कटौती की गई। लगातार कटौती के चलते दिल्ली में पेट्रोल के दाम 78 रुपए के नीचे आ गए हैं।

दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 77 रुपए 96 पैसे पर पहुंच गए हैं। वहीं, डीजल भी 14 पैसे सस्ता होकर 68 रुपए 97 पैसे पर पहुंच गया है। रविवार को भी पेट्रोल में 9 पैसे की कटौती की गई थी। हालांकि, रविवार को डीजल सस्‍ता नहीं हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले महीने कच्चे तेल की कीमतें 80.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई थीं। इसके बाद से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा था। अब कच्चे तेल की कीमतें फिसलकर 76.79 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई हैं। यही वजह है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी कटौती देखने को मिल रही है। वहीं, 22 जून को ओपेक देशों की होने वाली मीटिंग से पहले कीमतें स्थिर रहने का अनुमान है। ऐसे में तेल कंपनियां इसका फायदा आम आदमी को दे सकती हैं।

तेल की दरों में कमी आने के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल 77 रुपए 96 पैसे, कोलकाता में 80 रुपए 60 पैसे, मुंबई में 85 रुपए 77 पैसे व चेन्नई में 80 रुपए 94 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है। इसी प्रकार डीजल दिल्ली में 68 रुपए 97 पैसे, कोलकाता में 71 रुपए 51 पैसे, मुंबई में 73 रुपए 42 पैसे व चेन्नई में 72 रुपए 81 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है।

*क्राइम18न्यूज:*
*आपके ग्रुप में add कीजिये 9935337306*

पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे 👍
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours