जिला हमीरपुर.राठ कोतवाली के बसेला ग्राम के पास एक बालू से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने किसान के ट्रैक्टर को टक्कर मार दी.
जिसमें एक किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई.और दो गंभीर रूप से घायल हो गए.आपको बता दें कि बालू माफिया और अवैध खनन के चलते एक किसान की जिंदगी बालू माफियाओं की भेंट चढ़ गई. मामला बसेला के नहर के पास का है.जहां पर एक बालू से भरे ट्रैक्टर ने राठ की तरफ अपनी दाल.चावल.और खाद्य सामग्री बेचने के लिए मंडी आ रहे किसानों को टक्कर मार दी. जिसमें किसानों की ट्रैक्टर और ट्राली दोनों पलट गए.इलाज के दौरान नंदराम राजपूत पुत्र गोविंद राजपूत उम्र 65 वर्ष निवासी दुलारा थाना महोबकंठ.राठ स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई. जबकि मृतक की पत्नी गिरजा उम्र 56 वर्ष और मूलचंद उम्र 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया ड्राइवर.सूचना पाकर मौके पर पहुंची100 डायल पुलिस ने तत्काल आरोपी का पीछा करके उसे ग्राम सैदपुर के पास से पकड़ कर हिरासत में ले लिया.आरोपी ड्राइवर का नाम मनोज राजपूत पुत्र मूलचंद राजपूत निवासी वर्धा बताया जा रहा है.पुलिस आरोपी को पकड़कर थाना व कोतवाली राठ में ले गई है.वहीं ट्रैक्टर के मालिक का नाम महेंद्र सोनी बताया जा रहा है.पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.अवैध खनन के चलते इस प्रकार के हादसे बराबर हो रहे हैं.लेकिन प्रशासन इस पर कोई रोक नहीं लगा रहा है.प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है.अवैध बालू का खनन शासन की लाख कोशिशों के बाद भी बालू का अवैध खनन और पुलिस की मिलीभगत से हो रहे अनैतिक काम धड़ल्ले से चल रहे हैं.
रिपोर्टर रईस उद्दीन
जिसमें एक किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई.और दो गंभीर रूप से घायल हो गए.आपको बता दें कि बालू माफिया और अवैध खनन के चलते एक किसान की जिंदगी बालू माफियाओं की भेंट चढ़ गई. मामला बसेला के नहर के पास का है.जहां पर एक बालू से भरे ट्रैक्टर ने राठ की तरफ अपनी दाल.चावल.और खाद्य सामग्री बेचने के लिए मंडी आ रहे किसानों को टक्कर मार दी. जिसमें किसानों की ट्रैक्टर और ट्राली दोनों पलट गए.इलाज के दौरान नंदराम राजपूत पुत्र गोविंद राजपूत उम्र 65 वर्ष निवासी दुलारा थाना महोबकंठ.राठ स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई. जबकि मृतक की पत्नी गिरजा उम्र 56 वर्ष और मूलचंद उम्र 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया ड्राइवर.सूचना पाकर मौके पर पहुंची100 डायल पुलिस ने तत्काल आरोपी का पीछा करके उसे ग्राम सैदपुर के पास से पकड़ कर हिरासत में ले लिया.आरोपी ड्राइवर का नाम मनोज राजपूत पुत्र मूलचंद राजपूत निवासी वर्धा बताया जा रहा है.पुलिस आरोपी को पकड़कर थाना व कोतवाली राठ में ले गई है.वहीं ट्रैक्टर के मालिक का नाम महेंद्र सोनी बताया जा रहा है.पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.अवैध खनन के चलते इस प्रकार के हादसे बराबर हो रहे हैं.लेकिन प्रशासन इस पर कोई रोक नहीं लगा रहा है.प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है.अवैध बालू का खनन शासन की लाख कोशिशों के बाद भी बालू का अवैध खनन और पुलिस की मिलीभगत से हो रहे अनैतिक काम धड़ल्ले से चल रहे हैं.
रिपोर्टर रईस उद्दीन



Post A Comment:
0 comments so far,add yours