ब्रजेश अवस्थी संजय की रिपोर्ट
बाँदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी कैंप का।
निरीक्षण करते हुए साथ ही समस्याओं
का निस्तारण किया।

सदर विधायक बांदा द्वारा ग्राम
तिंदवारा में आज पूर्व घोषित कार्यक्रम
के अनुसार विभिन्न शासकीय
योजनाओं के कैंप लगाए गए जिसमें
प्रधानमंत्री आवास योजना का कैंप
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत
शौचालय का कैंप निशुल्क विद्युत
कनेक्शन राशन कार्ड वृद्धा पेंशन
विधवा पेंशन विकलांग पेंशन सहित
आधा दर्जन भर से अधिक विभागों
के कर्मचारी/अधिकारियों द्वारा कैंप
में पहुंचकर तिंदवारा ग्रामवासियों की
समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही
किया गया।
गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत तिंदवारा
में बीते 14 जून को सदर विधायक
प्रकाश द्विवेदी द्वारा ग्राम वासियों
की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए।
चौपाल लगाई गई थी जिसमें सभी ग्राम
वासियों की समस्याओं को उनके द्वारा
सुना गया था वहां पर सदर विधायक
प्रकाश द्विवेदी ने देखा कि इस ग्राम में
आवास शौचालय विद्युत राशन कार्ड
इन समस्याओं को दृष्टिगत
रखते हुए उनके निराकरण हेतु विधायक
प्रकाश द्विवेदी ने विभागीय अधिकारियों से
नियत की गई थी। उसी क्रम में आज ग्राम
वार्ता कर आज की तिथि कैंप लगाने हेतु
नियत की गई थी। उसी क्रम में आज ग्राम
तिंदवारा में ग्रामवासियों की समस्याओं
के निराकरण हेतु सभी विभागों के स्टाल
लगाए गए, जिसके निरीक्षण हेतु विधायक
प्रकाश द्विवेदी प्रत्येक विभागीय स्टाल
पर पहुंचकर उनका निरीक्षण किया।
ग्रामवासियों द्वारा लगाए गए कैम्प में भारी
संख्या में पहुंचकर विभिन्न योजनाओं
में अपना अपना पंजीकरण कराया।
आयोजित कैम्प में सदर विधायक काफी
देर तक ग्रामीणों के बीच बैठकर सरकारी
योजनाओं की जानकारी देते दिखे तथा
कैम्प में आकर अपना पंजीकरण कराने
व सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के
लिए ग्रामवासियों को प्रेरित किया। इस
दौरान परियोजना निदेशक, खंड विकास
अलावा ग्राम प्रधान, वरिष्ठ नेता रामकिशोर
अधिकारी बड़ोखरखुर्द, ग्राम सचिव के
शुक्ल, अमरमणि, सुधीर कुमार, मनमोहन
राजपूत, सत्यदेव त्रिवेदी आदि भाजपा
पदाधिकारी मौजूद रहकर ग्रामवासियों का
पंजीकरण कराने में सहयोग किया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours