*चित्रकूट जनपद के हेड मुहर्रिरों की मीटिंग ली पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने जहां दिए गए निम्नलिखित निर्देश*



आज दिनाँक:-14.06.2018 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में जनपद के समस्त थानों के हेड मुहर्रिरों के साथ मालों में निस्तारण के सम्बंध में मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में महोदय द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए:-
*(1)*. मुक़दमाती वाहनों व आरटीओ व एम0वी0एक्ट से सम्बंधित व लावारिश वाहनों के निस्तारण अति शीघ्र कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
*(2).* थाना परिसर में खड़े वाहनों पर उससे सम्बन्धित विवरण अंकित करने हेतु निर्देशित किया  कि वह किस प्रकार का वाहन हैं। 
*(3).*  थाना परिसर में खड़े वाहनों को तरतीब से लगाकर खड़े करने हेतु निर्देशित किया गया।
*(4).* मालों के निस्तारण पर ज्यादा समय देकर शीघ्र माल निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
*(5).* थाना कार्यालय में अभिलेखों में होने वाली प्रविष्टियों को साफ सुथरा अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया।
*(6).* थानों के कार्यालयों में साफ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया।
*(7).* थानों पर नियुक्त सभी कर्मचारियों का चार्ट विवरण अंकित करने हेतु निर्देशित किया।
*(8).* थाना कार्यालय में रखे रजिस्टरों का रख-रखाव उत्तम हो ।
*(9)* जिन हेड मुहर्रिरों के पास दूसरे थानो के माल खाने का चार्ज लेना -देना हो वह अति शीघ्र लेन देन करें।

इस अवसर पर वाचक पुलिस अधीक्षक श्री शिव बदन सिंह,हे0मु0 रामदास सुमन थाना कोतवाली कर्वी, हे0मु0 देवेंद्र सिंह थाना राजापुर, हे0 मु0 राजाराम थाना पहाड़ी, हे0मु0 इस्लाम अहमद थाना मऊ, हे0मु0 इंद्रपाल सिंह थाना बरगढ़, हे0मु0 प्रकाश दोहरे थाना रैपुरा, हे0मु0 दिनेश सिंह थाना मानिकपुर, आरक्षी अतीक अहमद थाना बहिलपुरवा उपस्थित रहें ।

 *ब्यूरो रिपोर्ट-दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता बांदा चित्रकूट उत्तर प्रदेश हेड*
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours