जसोदा चौकी क्षेत्र के गांव सगरा गांव के दो युवक साइकिल से एक कोल्ड में साथ साथ कोल्ड में मजदूरी करने जा रहा था
रविबार को 12 बजे ट्रक ने साइकिल में टक्कर मार दी जिससे पटवारी की घटना स्थल पर मौत हो गयी जब कि रामू घायल हो गया जिसे 100 डायल ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया घटना की सूचना मिलते ही तत्काल गुरसहायगंज प्रभारी निरीक्षक आर बी यादव , यस यस आई जितेंद्र सिंह , जसोदा चौकी प्रभारी अरुण यादव ने मौके पर पहुँच कर ट्रक चालक सहित पकड लिया , पुलिस से सूझ बूझ , व मानवता का परिचय देते हुए परिजनों को समझा बुझाकर कर शव को पी यम के लिये भेज दिया पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिये ग्रामीणों ने प्रशंसा की
रविबार को 12 बजे ट्रक ने साइकिल में टक्कर मार दी जिससे पटवारी की घटना स्थल पर मौत हो गयी जब कि रामू घायल हो गया जिसे 100 डायल ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया घटना की सूचना मिलते ही तत्काल गुरसहायगंज प्रभारी निरीक्षक आर बी यादव , यस यस आई जितेंद्र सिंह , जसोदा चौकी प्रभारी अरुण यादव ने मौके पर पहुँच कर ट्रक चालक सहित पकड लिया , पुलिस से सूझ बूझ , व मानवता का परिचय देते हुए परिजनों को समझा बुझाकर कर शव को पी यम के लिये भेज दिया पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिये ग्रामीणों ने प्रशंसा की



Post A Comment:
0 comments so far,add yours