ब्रेकिंग न्यूज़ चित्रकूट

चित्रकूट सावन के आखरी माह पर भाई बहन का पावन पर्व राखी का त्यौहार भारत में जमकर मनाया जाता है पहले भाई अपने बहनों के यहां जाकर राखी के त्यौहार पर आने के लिए  बुलावा दे आता है फिर बहन राखी लेकर अपने भाई के घर जाकर भाई की की कलाई में राखी बांधकर जीवन भर सुख दुख के साथ निभाने का आशीर्वाद लेती है कहते हैं कि मेवाड़ की रानी कर्मवती ने अपनी रक्षा के लिए राखी भेजकर अपनी सहायता भाई से मांगी थी और उसके भाई के द्वारा सहायता की गई तभी से राखी का त्यौहार प्रचलित हो गया।

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से संवाददाता ठाकुरदीन कुशवाहा की रिपोर्ट
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours