क्राइम 18 न्यूज चीफ ब्यूरो ज्ञानेन्द्र नाथ तिवारी पटना से एक वड़ी रिपोर्ट 

पटना से सटे खुसरूपुर प्रखण्ड के हरदासविघा के सरपंच संगीता देवी हैं जिनका कहना है कि अजादी के 72 वर्ष पुरा हुआ लेकिन आज तक हमारे पंचायत के वार्ड नं 6 युसुफपुर गाँव के गवरा का पानी की निकास नहीं है जिससे जनता को काफी परेशानी उठाना पड़ता है ग्राम कचहरी में लोग आवेदन देने जाते हैं तो लोगों को भर क्षाती पानी लगता है  जब हमारे संवाददाता पहुँच कर लोगों से बात किया तब लोगों ने बताया कि पानी की निकास के लिए हमलोग खुसरूपुर प्रखण्ड के अचंलाधिकरी एंव प्रखण्ड के विडियो एंव जिलाधिकारी को हमने आवेदन दिया है लेकिन इसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष का कहना है कि बिहार के मुख्यमंत्री जी अभि बिहार में 7 निष्चय योजना चला रहे हैं तब भी इशो पुर गाँव का कोई विकास नहीं है इस गाँव तरह तरह के बिमारियाँ फैल रहा है
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours