रिपाेर्ट - विमलेश कुमार बॉकेगंज जिला लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी ब्लाक कमेंटी के द्वारा सुन्दरपुर ग्राम मे आयोजित जिला कार्यकर्ता बैठक हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप पहुंचे जिला अध्यक्ष अरूण दीक्षित जी ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले सभी को मिलकर संगठन का विस्तार करना जरूरी संगठन की सदस्यता अभियान पर जोर दे सभी कार्यकर्ताओं को बताया कि सगठन की जिम्मेदारियों को समझने का प्रयास करे सक्रिय होकर जागरूक होकर कार्य करने की जरूरत है कोई समस्या हो उसको तुरन्त अबगत कराए जिला अध्यक्ष जी ने समाज मे महिला सुरक्षा सबसे बडी चुनौती है हमे पूरे हिन्दू समाज की गंदगी मिटानी है आज के समय मे हम सभी क्रान्तिकारी भाईयों को मिलकर संगठन का विस्तार और समाज मे सभी मदद चाहिए साथ ही जिला उपाध्यक्ष योगेश पाण्डेय जी ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे हिन्दू को बांटने का कार्य सत्ता धारी नेता राजनैतिक पार्टियाँ कर रही है हमे पूरे हिन्दू समाज को मिलकर इसका विरोध करना चाहिए क्योंकि समस्या एक की नही है पूरे समाज की है हमारे संगठन द्वारा s c st एक्ट का पूर जोर विरोध करता हूँ जिला महामंत्री रितेश सिंह तोमर ने व्रक्षारोपड करते हुए सभी को बताया की हर किसी को कम से कम दो व्रक्ष अवश्य लगाने चाहिए क्योंकि हमारे पर्या वरण को मजबूत बनाने आज समय में हर युवाओ के द्वारा ही हमारे समाज के लोगो को जागरूक करने के की जरूरत है हम हिन्दी और हिन्दुत्व विचार धारा के सगठन के लोग है हम हिन्दू समाज को एक होकर रहने के लिए कार्य करे कार्यक्रम में का विशेष उद्देश्य सगठन विस्तार और व्रक्षारोपड इसी बीच मौजूद रहे क्रान्तिकारी जिला मीडिया प्रभारी पुषपेनद्र कनौजिया ब्लाक अध्यक्ष राम निवास वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश ब्लाक महामंत्री शुशील राठौर तहसील अध्यक्ष राहुल त्रिवेदी एवं समस्त जिला कमेटी और ब्लाक कमेंटी के लोग मौजूद रहे /
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours