*

*Crime18 News || Reporter ~ संदीप कुमार*

✍🏻✍🏻चौडगरा फतेहपुर जनपद के गंगा तराई क्षेत्र में आए बाढ़ व कटान की चपेट में पीड़ित परिवारों से उचक निरीक्षण पर मिले थे DM जहां DM के द्वारा हर तरह की सहायता व शासन प्रशासन की ओर से मदद देने का आश्वासन पीड़ित परिवारों को दिया था जिस के दूसरे दिन ही बाढ़ पीड़ितों ग्रामीणों के मजरे  जाड़े का पुरवा  ,सदनहा, बेनी खेड़ा, बिंदकी फार्म, हालचाल जानने पहुंची *डॉक्टरों की टीम जहां पीएचसी गोपालगंज के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी विपुल शुक्ला के साथ आंखों के डॉक्टर जावेद रजा स्वास्थ्य पर्यवेक्षक इंद्रपाल मौजूद रहे जहां बीमार पीड़ितों को देखकर जरूरी स्वास्थ्य वर्धक दवाएं वितरित की गई*
                    👇
*डॉ जावेद रजा आंखों के डॉक्टर ने बताया कि बाढ़ पीड़ित परिवारों में कोई बड़ी समस्या नहीं है खांसी जुखाम बुखार दाद खाज खुजली से संबंधित मरीज ही मिले हैं अभी कोई बड़ी समस्या नहीं है जिनके लिए जरूरी व सहायक कदम व सहायता के लिए निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया है*
वही डीएम के निर्देश मिलते ही शासन प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को त्रिपाल व रस्सी का वितरण किया गया
                  🖕
त्रिपाल वितरण कार्यक्रम में लेखपाल भी मौजूद रहे वहीं प्रशासन की ओर से एक पानी का टैंकर भेजकर पीड़ित परिवारों को जल समस्या से निजात दिलाए जाने की कोशिश की गई वही रविवार को भी जल स्तर बढ़ता रहा जिसकी चर्चा जोर-शोर से ग्रामीणों में रही खतरे को देखते हुए पानी की ओर दिनभर टकटकी लगाए बैठे रहे संभ्रांत नागरिक रावटी के सहारे जिंदगी गुजारने को मजबूर हुए पीड़ित परिवार वही दिन भर नव का सहारा लेकर इस पार से उस पार सामान इस पार लाने  व ढोने का क्रम पीड़ित परिवारों के द्वारा चलता रहा
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours