फर्रुखाबाद के कमालगंज
10 मोहर्रम दिन शुक्रवार को 10:00 बजे सुबह सराय पालीवाल बाजार से ताजिए उठकर मिठाई वाली गली से होते हुए किदवई नगर जवाहर नगर के ताजिए मय मातम से उठते हुए हलवाई वाली गली होकर थाने के पास रुकेंगे मोहल्ला लोहिया नगर और नगला दाऊद सरैया से भी ताजिए आएंगे इसके बाद परवम अखाड़ा व गश्त के साथ सभी ताजिया जुलूस के लगभग 5 बजे शाम तक सराय पहुंचेंगे और परचम अखाड़ा मातम सड़क पर ही रखेंगे लगभग 6:00 बजे शाम को सब ताजिए सराय से निकल कर सड़क पर आ जाएंगे और 7:00 बजे शाम करीब सब ताजिए करबला के लिए गंगा गली में रवाना हो जाएंगे लगभग रात 8: बजे कर्बला में दफना दिए जाएंगे यौमे आशूरा के दिन सब की आंखें नम थी इमाम हुसैन की सदाएं गूंज रही थी ढोल ताशो की आवाज में गूंज रही थी या हुसैन या हुसैन के नारे भी लगे लंगर भी लुटा या गया मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद वसीम संरक्षक हाजी जियाउद्दीन नेता रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रवि दुबे मौजूद रहे कमालगंज थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह पुरा फोर्स के संग मौजूद रहे बड़ी जिम्मेदारी से काम निभाया
10 मोहर्रम दिन शुक्रवार को 10:00 बजे सुबह सराय पालीवाल बाजार से ताजिए उठकर मिठाई वाली गली से होते हुए किदवई नगर जवाहर नगर के ताजिए मय मातम से उठते हुए हलवाई वाली गली होकर थाने के पास रुकेंगे मोहल्ला लोहिया नगर और नगला दाऊद सरैया से भी ताजिए आएंगे इसके बाद परवम अखाड़ा व गश्त के साथ सभी ताजिया जुलूस के लगभग 5 बजे शाम तक सराय पहुंचेंगे और परचम अखाड़ा मातम सड़क पर ही रखेंगे लगभग 6:00 बजे शाम को सब ताजिए सराय से निकल कर सड़क पर आ जाएंगे और 7:00 बजे शाम करीब सब ताजिए करबला के लिए गंगा गली में रवाना हो जाएंगे लगभग रात 8: बजे कर्बला में दफना दिए जाएंगे यौमे आशूरा के दिन सब की आंखें नम थी इमाम हुसैन की सदाएं गूंज रही थी ढोल ताशो की आवाज में गूंज रही थी या हुसैन या हुसैन के नारे भी लगे लंगर भी लुटा या गया मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद वसीम संरक्षक हाजी जियाउद्दीन नेता रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रवि दुबे मौजूद रहे कमालगंज थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह पुरा फोर्स के संग मौजूद रहे बड़ी जिम्मेदारी से काम निभाया



Post A Comment:
0 comments so far,add yours