*सराहनीय कार्य दिनांक 23.09.18 जनपद कन्नौज।*

थाना सौरिख पर पंजीकृत मु0अ0स0 259/18 धारा 364/420/120बी/504/506 भादवि से सम्बन्धित *अपर्हता सेवारत फौजी की पुत्री* को जनपद कन्नौज पुलिस की स्वाट टीम द्वारा सकुशल बरामद कर विभिन्न आशंकाओँ/अनुमानों पर विराम लगा दिया। विदित हो कि उक्त प्रकरण को परिजनों द्वारा काफी सनसनीखेज आरोंप लगाकर हाईप्रोफाइल बना दिया गया था ।जिसमें *पुलिस अधीक्षक कन्नौज द्वारा अपर्हता की बरामदगी व घटना का अनावरण हेतु विभिन्न टीमें गठित की गयी थी*।तथा शासन द्वारा एस0टी0एफ0 को भी अपर्हता की बरामदगी हेतु लगाया गया था। प्रभारी स्वाट टीम श्री पप्पू सिहं ठैनुआँ व उनकी टीम,सौरिख थाना पुलिस और सर्विलांस टीम द्वारा उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए लगातार सतर्कता पूर्वक सार्थक प्रयास किये जा रहे थे।आज दिनांक 23.09.18 को सटीक अधिसूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक कन्नौज के कुशल निर्देशन में स्वाट टीम व सौरिख पुलिस द्वारा अपर्हता निवासी किदवई नगर कस्वा व थाना सौरिख को *नई दिल्ली स्थित स्नेहालय महिला दक्षता समिति कडकडढूमा(महिला आश्रय ग्रह)से बरामद कर सभी आशंकाओँ पर विराम लगा दिया ।* उक्त प्रकरण काफी दिनों से जनपद कन्नौज पुलिस  के लिए चुनौती बना हुआ था।पुलिस अधीक्षक कन्नौज द्वारा बरामद करने वाली टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा सेना की इंटेलिजेंस विंग द्वारा प्रकरण में समय समय पर दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours