फतेहपुर चौरासी (उन्नाव)

*उन्नाव ब्यूरो मोहित मिश्रा की रिपोर्ट*

स्थानीय नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी में आज ‌नगर निकायों के निर्वाचित सभासदों ने आज उत्तर प्रदेश सभासद संघ के तत्वावधान में एक सम्मेलन हुआ जिसमें सभासदों ने अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने का एलान करते हुए नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों एवं अध्यक्षों के द्वारा अपनी उपेक्षा के प्रति आक्रोश व्यक्त किया।
  फतेहपुर चौरासी कस्बे में स्थानीय नगर पंचायत के वरिष्ठ सभासद राधेश्याम बाजपेयी के नेत्रत्व में आज उत्तर प्रदेश सभासद संघ के बैनर तले एक विशाल सम्मेलन हुआ जिसमें जनपद के अतिरिक्त पड़ोसी जनपदों के विभिन्न नगर निकायों के सभासद उपस्थित हुये। सभासदों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद आरिफ ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा कराये जाने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव हम देते हैं जिस पार काम ई ओ और चेयरमैन के अधीन होता हमारे द्वारा की जाने वाली शिकायतों को नजर अंदाज़ कर दिया जाता है। हम अगर संगठित होंगे तो हमारे अधिकारों में वृद्धि होगी ।नगर पंचायत के वरिष्ठ सभासद राधेश्याम बाजपेयी ने सभी आये हुये सभासदों से कहा कि हमारी एकता में ही बल है, हम अगर बिखर गये तो जिस वार्ड की जनता ने हमको चु‌ना है उसके समने हम कैसे खड़े होंगे, उन्होंने सम्मेलन कहा कि हम प्रशासन से माँग करते हैं कि प्रत्येक सभासद को हर वर्ष कम दे कम एक लाख रुपये कि निधि दी जाये जिससे वह अपने वार्ड में विकास करा सके, उन्होंने यह भी माँग रखी कि नगर पंचायत में होने वाले विकास कार्यों के टेण्डर नगर निकायों में ही खोले जायें‌। सभासद पवन पाण्डेय, बाँगरमाऊ के सभासद राहुल शुक्ला, मल्लावाँ नगर पालिका के सभासद आनन्द आदि ने भी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये अपने अधिकारों को बढ़ाने की माँग करते हुये चेयरमैन और अधिशासी अधिकारियों के ऊपर उपेक्षा का आरोप मढा‌।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours