रमाशंकर सुल्तानपुर ब्यूरोचीफ:

सुल्तानपुर दुनिया का सबसे ऊंचा अलम बन रहा है अमहट के पास जर्मन में 45 सीट का पाकिस्तान के लाहौर में 50 फिट का और भारत के सुल्तानपुर में 110 फीट का अलम पर देश-विदेश में बना चर्चा का विषय।।
अलम का जुलूस आज 25/10/18 को निकाला जाएगा इसके पहले एक मजलिस रात 8:00 बजे होगी।
सुल्तानपुर शहर के अमहट के पास तैयार हो रहा है 110 फुट ऊंचा अलम अंजुमन अस्वरिया अमहट की तरफ से इस बार भी आलम मुबारक का अनोखे अंदाज में किया जा रहा है निर्माण यह 110 फीट का अलम दुनिया के सबसे ऊंची अलम के नाम से प्रसिद्ध है इस अलम का जुलूस रात 8:00 बजे निकाला जाएगा सबसे पहले एक मजलिस रात 8:00 बजे होगी जिसको मौलाना जफर रिजवी पढेगे इसके बाद रात भर सब बेदारी होगी जिसमें मुकामी व बेरूनी अंजुमन नौहा मातम करेली अलम के बारे में हैदर अब्बास खा ने बताया कि इस तरह का पहला आलम जर्मन में 45 फिट का बनाया गया था दूसरा पाकिस्तान के लाहौर में 50 फीट और भारत यानी सुल्तानपुर में 110 फीट ऊंचा अलम दुनिया का सबसे ऊंचा अलम होगा जो लोहे के मीनार से बनाया जा रहा है जो देश विदेश में भी चर्चा का विषय बना हुआ है 2010 में इस अलम की ऊंचाई 60 फिट थी जिसे अब बढ़ाकर 110 फिट कर दिया गया है जिस की जियारत आज 25 अक्टूबर की सब बेदारी में कराई जाएगी जिसमें सुल्तानपुर के अलावा अन्य जनपदों के लोग भारी संख्या में आ रहे हैं ।
[10/25, 11:22 AM] रमाशंकर सुल्तानपुर ब्यूरोचीफ: रमाशंकर सिंह ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours