मैनपुरी पकड़ा गया सीरियल किलर 25 हजार का इनमिया कितना खतरनाक है जानकर चौंक जाएंगे आप....


मैनपुरी व आसपास के अन्य जनपदों में हत्याओं के मामले में में फरार चल रहा था थाना कोतवाली के हरचंदपुर का निवासी सीरियल किलर गौरव चौहान पुलिस के हत्थे जब चढ़ा तो चौंकाने वाले खुलासे हुए जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गयी किलर गौरव ने 14 हत्याएं करने की बात पुलिस के सामने कबूल की हैं जिनमे से सिर्फ 3 से 4 हत्याओं में वह नामजद था बाकी की हत्याओं के बारे में सिर्फ किलर गौरव जनता था या मारने वाला मैनपुरी जनपद के पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि कल जब इसको गिरफ्तार किया गया है तब भी यह किसी की हत्या करने के प्रयास में ही दिल्ली से मैनपुरी आया था लेकिन किसकी हत्या करने आया था उसको लेकर अभी पूछताछ चल रही है पुलिस अधीक्षक के अनुसार मुठभेड़ के दौरान इसके कब्जे से जो 315 बोर का तमंचा व 11 कारतूस बरामद किये गये हैं किलर ने पुलिस से वह तमंचा वापस लौटाने का अनुरोध किया यह कहते हुए की उक्त तमंचा उसके लिए बहुत ही लकी है जिसकी नाल से निकली हर गोली से टारगेट की मौत निश्चित हुई है पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि हो सकता है इसने 14 हत्याओं के अलावा और भी हत्याएं की हों जिसे लेकर पूछताछ चल रही है मुठभेड़ के दौरान इसके दो साथी भागने में सफल रहे जिसमे से आशू गौर पर भी 50,000 का इनाम घोषित है पुलिस की इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय ने सदर कोतवाली व स्वाट टीम की प्रसंशा करते हुए पीठ थपथपाई है...।

रघुराज शाक्य
क्राइम १८ न्यूज़ ब्यूरो चीफ मैनपुरी
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours