इटावा-सरसई नावर
तहसील क्षेत्र ताखा के समुदायिक स्वस्थ केंद्र पर उड़ायी शासनादेश की धज्जियाँ
सरसई नावर के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज एक समारोह का आयोजन हुआ जिसमे ग्रामीणो को बुला कर उनको आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड वितरण किये गये और उनका फोटो सेशन भी हुआ साथ ही राजकीय शोक के दौरान हॉस्पिटल मे ओपीडी भी अन्य कार्य दिवसों की तरह चली हॉस्पिटल मे कोई शोक सभा का आयोजन नही किया गया बताते चले की शासनादेश मे राष्ट्रीय ध्वज को झुकाने का आदेश था वो भी नही झुकाया गया जो कि राजकीय अपमान है और विभागीय आदेश की अवहेलना भी है जबकि आज किसी विशेष कार्य से जनपद के ए सी एम ओ महोदय भी समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र लगभग 20 मिनट के लिये आये थे उस समय भी आयुष्मान भारत का समारोह समाप्त हो चुका था इस इस प्रकार के कार्य समाज मे शाशन के प्रभाव को दर्शाते है की शासन के आदेशो कितना अमल मे लिया जा रहा है
सुदीप कुमार
तहसील रिपोर्टर
तहसील क्षेत्र ताखा के समुदायिक स्वस्थ केंद्र पर उड़ायी शासनादेश की धज्जियाँ
सरसई नावर के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज एक समारोह का आयोजन हुआ जिसमे ग्रामीणो को बुला कर उनको आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड वितरण किये गये और उनका फोटो सेशन भी हुआ साथ ही राजकीय शोक के दौरान हॉस्पिटल मे ओपीडी भी अन्य कार्य दिवसों की तरह चली हॉस्पिटल मे कोई शोक सभा का आयोजन नही किया गया बताते चले की शासनादेश मे राष्ट्रीय ध्वज को झुकाने का आदेश था वो भी नही झुकाया गया जो कि राजकीय अपमान है और विभागीय आदेश की अवहेलना भी है जबकि आज किसी विशेष कार्य से जनपद के ए सी एम ओ महोदय भी समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र लगभग 20 मिनट के लिये आये थे उस समय भी आयुष्मान भारत का समारोह समाप्त हो चुका था इस इस प्रकार के कार्य समाज मे शाशन के प्रभाव को दर्शाते है की शासन के आदेशो कितना अमल मे लिया जा रहा है
सुदीप कुमार
तहसील रिपोर्टर



Post A Comment:
0 comments so far,add yours