आज दिनांक 21.10.8 को थाना सौरिख पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे अभियुक्त गण 1.पंकज पुत्र राम विलास 2.आकाश पुत्र शिवराम 3.आदेश पुत्र प्रभु दयाल 4.मुखराम पुत्र रामसनेही निवासी गण मोहल्ला संजय नगर कस्बा व थाना सौरिख जनपद कन्नौज को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 52 पत्ता ताश 2200 मालफड़ व 1880 जामा तलाशी कुल 4080 रूपये बरामद हुए जिनके विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 568/18 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours