इटावा ब्यूरोचीफ सुनील कुमार शाक्य की रिपोर्ट
आज समाजवादी सेकुलर मोर्चा के युवाओ के द्बारा लोहिया यूथ बिग्रेड कि आज चौपला इटावा आहूत हुयी साथ ही स्वागत समारोह हुआ जिसमें उपस्थित लोहिया यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल मिश्रा , शाहरुख खान अध्यक्ष लोहिया सेकुलर मोर्चा और जिला अध्यक्ष सुनील यादव , जिला महासचिव कृष्ण मुरारी गुप्ता का स्वागत हुआ शिवपाल सिंह यादव जी के आदेशानुसार सौरभ चौहान को जिला उपाध्यक्ष , जनवेद कुमार को ब्लाक ताखा अध्यक्ष व बसरेहर ब्लॉक अध्यक्ष राहुल कुमार घोषित किया गया मौके पर सुशील कुमार , दिलीप कुमार विवेक कुमार, कुंवर पाल , बंटू यादव , कुलदीप कुमार , हिमांशु दुबे आदि लोग मौजूद
लोहिया यूथ विग्रेड द्वारा आगामी चुनाव की तैयारी हेतु हमारा यूथ हर एक बूथ कार्यक्रम की घोषणा की गई । इसके तहत हर बूथ पर हमारी मौजूदगी एवं समर्थन प्राप्त करने का लक्ष्य तय किया गया है इस कार्यक्रम के तहत विग्रेड का हर युवा घर तक पहुंच कर लोगो की समस्याओं से रूबरू होगा एवं उनको दूर करने का हर सम्भव प्रयास करेंगे
सुनील कुमार शाक्य
ब्यूरोचीफ क्राइम 18न्यूज़ इटावा
आज समाजवादी सेकुलर मोर्चा के युवाओ के द्बारा लोहिया यूथ बिग्रेड कि आज चौपला इटावा आहूत हुयी साथ ही स्वागत समारोह हुआ जिसमें उपस्थित लोहिया यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल मिश्रा , शाहरुख खान अध्यक्ष लोहिया सेकुलर मोर्चा और जिला अध्यक्ष सुनील यादव , जिला महासचिव कृष्ण मुरारी गुप्ता का स्वागत हुआ शिवपाल सिंह यादव जी के आदेशानुसार सौरभ चौहान को जिला उपाध्यक्ष , जनवेद कुमार को ब्लाक ताखा अध्यक्ष व बसरेहर ब्लॉक अध्यक्ष राहुल कुमार घोषित किया गया मौके पर सुशील कुमार , दिलीप कुमार विवेक कुमार, कुंवर पाल , बंटू यादव , कुलदीप कुमार , हिमांशु दुबे आदि लोग मौजूद
लोहिया यूथ विग्रेड द्वारा आगामी चुनाव की तैयारी हेतु हमारा यूथ हर एक बूथ कार्यक्रम की घोषणा की गई । इसके तहत हर बूथ पर हमारी मौजूदगी एवं समर्थन प्राप्त करने का लक्ष्य तय किया गया है इस कार्यक्रम के तहत विग्रेड का हर युवा घर तक पहुंच कर लोगो की समस्याओं से रूबरू होगा एवं उनको दूर करने का हर सम्भव प्रयास करेंगे
सुनील कुमार शाक्य
ब्यूरोचीफ क्राइम 18न्यूज़ इटावा



Post A Comment:
0 comments so far,add yours