*ब्रेकिंग न्यूज*
लिकेश खुँटे रिपोर्टर सारंगढ़17 अक्टूबर 18

*कोरबा-बरपाली* में आज छत्तीशगढि फ़िल्म सोल्जर छत्तीशगढिया का पोस्टर भाजपा कार्यकर्ता अजय कंवर छत्तीशगढ श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष लखन गोस्वामी आधार स्तम्भ के संपादक प्रदीप महतो तुमान के पत्रकार नवभारत संजू वैष्णव गाव के सरपंच गोविंद कंवर एवं महेंद्र महतो बसंत सिंह मनोज गुप्ता पत्रकार हरिभूमि प्रीति महतो प्राचार्य जीपी कान्वेंट स्कूल बरपाली के शिक्षक साहू सर एवं गाव में अन्य प्रतिनिधियों के द्वारा प्रातः 11 बजे लांच किया गया जिसमे काफी संख्या में लोग उपस्थित थे सब ने सोल्जर छत्तीशगढिया के मुख्य कलाकार कीर्ति प्रकाश जायसवाल एव चरित्र अभिनेता सुरेश अग्रवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सोल्जर छत्तीशगढिया फ़िल्म को शीघ्र प्रदर्शित होने की कामना की
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours