ब्यूरोचीफ सुनील कुमार शाक्य की रिपोर्ट
शहर मे आज एसडीएम सिद्धार्थ,सिटी मजिस्ट्रेट सतेंद्र नाथ शुक्ला,सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय,ईओ अनिल कुमार की संयुक्त टीम ने शहर के सबसे भीड़ वाले बजार   साबित गंज में  अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया ।
इस बीच कई दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया व कईयों को नोटिस दिया गया ,वही एसडीएम सिद्धार्थ ने सभी दुकानदारों को हिदायत दी कि अतिक्रमण स्वयं हटाले अन्यथा कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
इसी बीच 1 दुकानदार पर पॉलीथिन पायी गयी उसके बाद  जुर्माना लगा कर पॉलीथिन जब्त करली गयी।
अतिक्रमण हटाओ अभियान से शहर के दुकानदारों में  हड़कंप मचा हुआ है त्यौहार पर सभी दुकानदार अपने दुकानो का सामान सड़क कर रख देते जिस से जमा लग जाता है

सुनील कुमार शाक्य
ब्यूरोचीफ इटावा
क्राइम 18न्यूज़
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours