शिकायत पर तलब हुए प्रवर्तन अधिकारी,dm ने करहल-किसनी मार्ग की डग्गामारी तत्काल बंद करने का दिया निर्देश।

करहल के राकेश यादव की शिकायत पर आज  dm प्रदीप कुमार ने प्रवर्तन अधिकारी डॉ कौशलेन्द्र को तलब किया और so कुर्रा के साथ तत्काल इस मार्ग पर चल रही अवैध बसों को सीज करने का निर्देश दिया। मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक ने भी शिकायत पर कड़ी आपत्ति दर्ज की।
करहल के राकेश यादव ने  कुछ बसों के नंबर का उल्लेख करते हुए प्रवर्तन अधिकारी पर मिलीभगत का आरोप लगाया था। dm का निर्देश मिलने पर परिवहन अधिकारी ने so कुर्रा के साथ अचानक रोड पर जाकर 2 बसे सीज कर दी। बाद में बसों का संचालन बंद हो गया। कुछ बस मालिको को बुला कर उन्हें तत्काल डग्गामारी बंद करने के निर्देश डीके गए।
जो 2 बसे सीज की गयी इन पर all up का परमिट है,लेकिन ये करहल से किसनी मार्ग पर फुटकर सवारियां ढोकर सरकार को चुना लगा रही है।
Arto प्रशासन राजेश कर्दम ने कहा कि जिन बसों का 2 से अधिक बार चालान होगा,उनका पंजीयन निरस्त किया जायेगा

रघुराज शाक्य
ब्यूरोचीफ क्राइम 18 न्यूज़ मैनपुरी
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours