*संवाद सूत्र नादेमऊ* आज सौरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रोसेन में नादेमउ चौकी के एस आई अवधेश सिंह तथा हमराह मान बहादुर को आज मुखबिर की सूचना पर पप्पू पुत्र सूबेदार की खेत में झाड़ियों के पास मनोज पुत्र मोतीलाल तथा साथ में पिंकू पुत्र जागेश्वर गैस वाले चूल्हे तथा अन्य उपकरणों से कच्ची शराब उतार रहे थे मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने  मनोज को हिरासत में ले लिया गया वही मौका पाकर  उसका साथी  पिंकू पुत्र जागेश्वर गेहूं के खेत में भाग निकला और मौके से 15 लीटर शराब तथा 1000 लीटर लहन नष्ट किया गया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिए युवक को जेल भेज दिया
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours