*
*- दो लोगों सहित गाय झुलसी*
*- दमकल पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने* *आग पर पाया काबू।*
*संवाद सूत्र नादेमऊ* आज सुबह अचानक लगी आग से दो घरों की गृहस्ती जलकर राख हुई वहीं एक गाय झुलस गई तथा आग बुझाने के प्रयास में दो लोग भी मामूली रूप से झुलस गए सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी लेकिन तब तक ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था
नादे मऊ चौकी क्षेत्र के ग्राम खरगपुर में आज सुबह नरेंद्र सिंह पुत्र विक्रम सिंह के फूस के बंगले में अचानक आग लग गई देखते ही देखते पूरे बंगले को आग ने अपने आगोश में ले लिया जिससे उसमें रखा 15 पैकेट लहसुन 150 पैकेट बारदाना गाय के लिए रखा 5 पैकेट दाना दो पैकेट खली तथा भूसा जलकर राख हो गया वहीं पड़ोसी रामपाल सिंह पुत्र कोतवाल सिंह के छप्पर ने भी आग पकड़ ली जिससे उस में रखा सामान एवं गाय झुलस गई आग बुझाने का प्रयास कर रहे जितेंद्र सिंह एवं नरेंद्र सिंह मामूली रूप से झुलस गए सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी तब तक ग्रामीणों ने हैंड पाइपों की मदद से आग पर काबू पाया रास्ता ना होने के कारण गांव में दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच सकी
*- दो लोगों सहित गाय झुलसी*
*- दमकल पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने* *आग पर पाया काबू।*
*संवाद सूत्र नादेमऊ* आज सुबह अचानक लगी आग से दो घरों की गृहस्ती जलकर राख हुई वहीं एक गाय झुलस गई तथा आग बुझाने के प्रयास में दो लोग भी मामूली रूप से झुलस गए सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी लेकिन तब तक ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था
नादे मऊ चौकी क्षेत्र के ग्राम खरगपुर में आज सुबह नरेंद्र सिंह पुत्र विक्रम सिंह के फूस के बंगले में अचानक आग लग गई देखते ही देखते पूरे बंगले को आग ने अपने आगोश में ले लिया जिससे उसमें रखा 15 पैकेट लहसुन 150 पैकेट बारदाना गाय के लिए रखा 5 पैकेट दाना दो पैकेट खली तथा भूसा जलकर राख हो गया वहीं पड़ोसी रामपाल सिंह पुत्र कोतवाल सिंह के छप्पर ने भी आग पकड़ ली जिससे उस में रखा सामान एवं गाय झुलस गई आग बुझाने का प्रयास कर रहे जितेंद्र सिंह एवं नरेंद्र सिंह मामूली रूप से झुलस गए सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी तब तक ग्रामीणों ने हैंड पाइपों की मदद से आग पर काबू पाया रास्ता ना होने के कारण गांव में दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच सकी



Post A Comment:
0 comments so far,add yours